फरीदाबाद में आने वाले 30 साल का विकास प्लान होगा तैयार, जनता को मिलेगा भरपूर पानी

0
748
 फरीदाबाद में आने वाले 30 साल का विकास प्लान होगा तैयार, जनता को मिलेगा भरपूर पानी

फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) के कोर प्लानिंग सेल (CPC) की 34वीं बैठक एक महीने के अंतराल के बाद सोमवार को हुई, लेकिन इसे शहर के लोगों के लिए लाइव नहीं किया गया, जिससे लोगों में नाराजगी है। साथ ही बैठक के दौरान सीईओ ए. श्रीनिवास ने अधिकारियों को शहर के विकास, भविष्य में शहर कैसा होना चाहिए और किन जरूरतों को पूरा किया जा सकता है, इसकी योजना तैयार करने का आदेश अधिकारियों को दिया। वहीं, बैठक के दौरान अधिकारियों ने शहर में चल रहे प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी। सीईओ ने नवीनीकरण के तीसरे चरण में लागू की जाने वाली नवीनीकरण योजना को भी मंजूरी दी।

 

सीपीसी की 35वीं बैठक का आयोजन हुआ

फरीदाबाद में आने वाले 30 साल का विकास प्लान होगा तैयार, जनता को मिलेगा भरपूर पानी

आपको बता दें कि एफएमडीए के सीईओ हर हफ्ते कोर प्लानिंग सेल की बैठक करते हैं, जिसमें शहर में चल रहे प्रोजेक्ट्स की जानकारी और भविष्य में क्या-क्या नए प्रोजेक्ट होंगे, इस पर चर्चा की जाती है। पूरी मीटिंग YouTube पेज पर लाइव है ताकि लोग मीटिंग देख सकें और अपनी प्रतिक्रिया दे सकें। पिछले एक महीने से सीपीसी की बैठक नहीं हो पाई है क्योंकि पिछले सीईओ का तबादला हो गया था। अब सोमवार को 35वीं सीपीसी बैठक का आयोजन किया गया, ऐसे में लोगों को उम्मीद थी कि वे लाइव मीटिंग देख सकेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बैठक लाइव नहीं हुई और अधिकारी बैठक को कार्यालय ले गए। स्थानीय निवासी विष्णु गोयल ने कहा कि बैठक को जनता के लिए लाइव किया जाए।

 

यमुना के किनारे 12 नए नवीनीकरण कुएं स्थापित किए जाएंगे

फरीदाबाद में आने वाले 30 साल का विकास प्लान होगा तैयार, जनता को मिलेगा भरपूर पानी

वर्तमान में शहर में 120 एमएलडी पानी की कमी है, जिसे पूरा करने के लिए एफएमडीए यमुना किनारे 10 एमएलडी क्षमता के 12 नए रिन्यूवल कुएं बनाने की तैयारी कर रहा है। प्रथम चरण में 3 का कार्य प्रगति पर है। दूसरे चरण में, चार की स्थापना की जाएगी और परियोजना वर्तमान में निविदा प्रक्रिया के अधीन है। बैठक में सीईओ ने तृतीय चरण को प्रशासनिक (प्रशासनिक) स्वीकृति भी प्रदान की, जिसमें इस योजना के तहत वर्ष 2025 तक पांच जीर्णोद्धार कार्य कराये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here