फरीदाबाद, मानेसर, गुरुग्राम के डेढ़ हज़ार दिव्यांगजनों को नौकरी देगी ई कॉमर्स कंपनी, हुआ एमओयू 

0
773
 फरीदाबाद, मानेसर, गुरुग्राम के डेढ़ हज़ार दिव्यांगजनों को नौकरी देगी ई कॉमर्स कंपनी, हुआ एमओयू 

अब बहुत जल्द ही प्रदेश के करीब 35 हजार दिव्यांगों को रोजगार उपलब्ध होगा। इनमें 15 हजार सरकारी और करीब बीस हजार निजी क्षेत्र की नौकरियां होंगी। हरियाणा के विकलांग व्यक्तियों के आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने सोमवार को ई-कॉमर्स कंपनी आमेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस कंपनी द्वारा हरिन के करीब 10 हजार दिव्यांगजनों को उनकी कार्यकुशलता के हिसाब से रोजगार दिया जाएगा। जल्द ही ‘यूथ फॉर जॉब’ कंपनी को लेकर राज्य सरकार के साथ एक एमओयू भी साइन किया जाएगा, जिसके तहत यह कंपनी 10 हजार दिव्यांगजनों को रोजगार के अवसर मुहैया कराएगी।

 

सीएम ने की बैठक

फरीदाबाद, मानेसर, गुरुग्राम के डेढ़ हज़ार दिव्यांगजनों को नौकरी देगी ई कॉमर्स कंपनी, हुआ एमओयू 

आपको बता दे कि हरियाणा के दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने गुड़गांव में करीब सौ कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी, जिसके बाद कई कंपनियों ने नौकरी देने का आश्वासन दिया है। अमेजन और यूथ फॉर जॉब ने एक कदम आगे बढ़कर दिव्यांगजनों को रोजगार मुहैया कराने के लिए एमओयू को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मक्कड़ ने कहा कि अमे ने पहले चरण में गुड़गांव, मानेसर और फरीदाबाद में 1500 मूक-बधिर लोगों को नियुक्त करने का फैसला किया है. नियुक्ति से पहले उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। नौकरी के दौरान दिव्यांगजन के स्थान पर बैक एंड पर कम्प्यूटर आपरेटर या स्टोर रूम में कार्य करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here