फरीदाबाद में मेट्रीमोनियल साइट पर शादी का झांसा देकर एक आदमी से ठगे गए 25 हज़ार रुपए 

0
437
 फरीदाबाद में मेट्रीमोनियल साइट पर शादी का झांसा देकर एक आदमी से ठगे गए 25 हज़ार रुपए 

साइबर ठगों ने मेट्रीमोनियल साइट पर शादी का झांसा देकर सूरजकुंड इलाके में एक निजी कंपनी के मैनेजर से 25 हजार रुपये ठग लिए। फरीदाबाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेल बिहार के सेक्टर-45 निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का कुछ समय पहले निधन हो गया था। परिजनों के कहने पर उसने दूसरी शादी के लिए मैट्रिमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल अपलोड कर दिया। कुछ दिनों बाद उन्हें एक महिला का एसएमएस आया। एसएमएस में महिला ने बताया कि उसके पति और बच्चों की भी मौत हो चुकी है। वह दूसरी शादी भी करना चाहती है। दोनों मोबाइल पर बात करने लगे।

 

पीड़ित ने बार बार पैसे दिए महिला को

फरीदाबाद में मेट्रीमोनियल साइट पर शादी का झांसा देकर एक आदमी से ठगे गए 25 हज़ार रुपए 

वहीं पीड़िता के मुताबिक एक दिन बातचीत के दौरान महिला ने बताया कि उसकी मौसी पटना के एक अस्पताल में भर्ती है और उसे 25 हजार रुपये की जरूरत है। जिसके बाद पीड़ित ने महिला के बैंक खाते में 25 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद उसने फिर से कुछ रकम मांगी। पीड़ित का आरोप है कि महिला के बार-बार पैसे मांगने पर उसे शक हुआ। पूछताछ करने पर पता चला कि उनका कोई भी मरीज पटना के उक्त अस्पताल में भर्ती नहीं है। इसके बाद पीड़िता ने मंगलवार को सूरजकुंड थाने में तहरीर दी। पुलिस अज्ञात आरोपित की तलाश कर रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here