एफसीआई के पावरहाउस में फॉल्ट होने से बिजली की आपूर्ति रही ठप 

0
431
 एफसीआई के पावरहाउस में फॉल्ट होने से बिजली की आपूर्ति रही ठप 

एफसीआई के पावर हाउस में फाल्ट आने से छह इलाकों में करीब आधे घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इसी तरह भूपानी के पास साईं विहार कॉलोनी में भी तार टूटने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। डबुआ, नवादा, कपरा कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, एनआईटी-2, रिंग रोड आदि क्षेत्रों में एफसीआई पावर स्टेशन से बिजली की आपूर्ति की जाती है। दोपहर करीब 1:28 बजे बिजली घर में फाल्ट हुआ। इससे उपरोक्त क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके बाद बिजली कर्मियों ने बिजली घर की फाल्ट को ठीक करना शुरू किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बिजली कर्मियों ने फॉल्ट दूर कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी। इसी तरह नाहरपार के भूपानी क्षेत्र की साईं विहार कॉलोनी में बिजली का तार टूट जाने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली कंट्रोल रूम में फोन करना शुरू कर दिया है। यहां तीन घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही।

 

ग्रेटर फरीदाबाद में उड़ा फ्यूज 

एफसीआई के पावरहाउस में फॉल्ट होने से बिजली की आपूर्ति रही ठप 

ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-86 व 87 के अलावा खादी के आसपास आपूर्ति बिगड़ने से स्थिति और खराब हो गई। बिजली निगम ग्राफ के कार्यपालक अभियंता विकास मोहन दहिया ने बताया कि आंधी के कारण कई इलाकों में तकनीकी खराबी आ गई। इससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। निगम के कर्मचारी मरम्मत कार्य में लगे थे। शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल हो गई। अरावली सागर, सैनिक कॉलोनी में मंगलवार को ट्रांसमीटर की लीड टूट गई। इससे दो घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। शिकायत मिलने के बाद बिजली निगम के कर्मचारियों ने ढील का काम शुरू किया। व्यवस्था की विफलता ने अरावली सागर के लोगों को चिंतित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here