एफएमडीए अब एनआईटी के लेजर वैली पार्क का सौंदर्यीकरण करेगा। सौंदर्यीकरण पर करीब चार करोड़ खर्च होंगे। नए फव्वारे लगाए जाएंगे। यहां म्यूजिक सिस्टम के साथ झूले भी लगाए जाएंगे। एफएमडीए द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए अनुमान तैयार किए जा रहे हैं। बता दें कि लीजर वैली पार्क का निर्माण पूर्व मंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा ने करवाया था। 2014 के बाद पार्क की हालत खराब हुई। पिछले साल विधायक नीरज शर्मा ने मेंटेनेंस पर 16 लाख खर्च किए थे। एफएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल से पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए बात की। नीरज शर्मा के साथ सुधीर राजपाल ने भी पार्क का निरीक्षण किया। नीरज शर्मा ने बताया कि दो महीने में काम शुरू हो जाएगा।
6 साल पहले बना था लेजरवैली पार्क
गौरतलब हैं कि एनआईटी में 6 साल पहले बनाए गए लेजर वैली पार्क का हाल बेहाल है। आलम यह है कि इलाके के लोगों ने पार्क में सैर करना भी बंद कर दिया है। देखभाल न होने के कारण पार्क में पेड़-पौधे सूख रहे हैं। इसके अलावा पार्क में लगाई गई टाइल्स उखड़ चुकी हैं और फव्वारे भी बंद पड़े हैं। डबुआ कॉलोनी के लोगों ने पार्क की स्थिति को सुधारने के लिए नगर निगम में शिकायत भी दी है। लोगों का कहना है कि एनआईटी क्षेत्र में सबसे बड़े पार्क का निर्माण इसलिए कराया गया था ताकि लोग सुबह और शाम सैर सकें और बच्चे इसमें खेल सके, लेकिन पार्क की हालत बेहद खराब है।