एक साल के अंदर 558 करोड़ रुपए की शराब पी गए फरीदाबाद वाले, जब कि लक्ष्य था 471 करोड़ रुपये का

0
486
 एक साल के अंदर 558 करोड़ रुपए की शराब पी गए फरीदाबाद वाले, जब कि लक्ष्य था 471 करोड़ रुपये का

पीने के शौकीन फरीदाबादियों से सरकार को अच्छा खासा राजस्व मिला है। सरकार ने ठेकों से राजस्व अर्जित करने के लिए 471 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा था, जबकि आय 558 करोड़ रुपये से अधिक रही है। ये आंकड़े मार्च-2022 से मार्च-2023 तक के हैं। फरीदाबाद आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के लोगों ने एक साल के अंदर 173 लाख लीटर से ज्यादा हरियाणा शराब पी ली है।

 

वर्तमान में 34 बार चल रहे हैं

एक साल के अंदर 558 करोड़ रुपए की शराब पी गए फरीदाबाद वाले, जब कि लक्ष्य था 471 करोड़ रुपये का

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद ने आबकारी विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य से अधिक हासिल किया है, जिसका लाभ हरियाणा सरकार को मिल रहा है। जैसे-जैसे ग्रेटर फरीदाबाद एक शहर के रूप में विकसित हो रहा है, बार लाइसेंसधारियों की संख्या भी बढ़ रही है। 2019 की बात करें तो कोविड काल से पहले ग्रेटर फरीदाबाद में सिर्फ दो इवेंट होते थे। अब ग्रेटर फरीदाबाद के अंदर छह बार खुल गए हैं। इसके अलावा अन्य फाइलें अभी कतार में हैं। कुल मिलाकर आने वाले समय में ग्रेटर फरीदाबाद में बार कल्चर पैर जमाने जा रहा है। वर्तमान में शहर में 34 बार संचालित हो रहे हैं।

 

फरीदाबाद 237 ठेकों के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर

एक साल के अंदर 558 करोड़ रुपए की शराब पी गए फरीदाबाद वाले, जब कि लक्ष्य था 471 करोड़ रुपये का

आपको बता दे कि जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार फरीदाबाद 237 ठेकों के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर है। यहां शराब की बढ़ती मांग को इस तरह समझा जा सकता है कि सरकार ने ठेकों से कमाई के लिए 471 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा था, जबकि आय इससे कहीं ज्यादा 558 करोड़ रुपये थी। यह पिछले साल की 433 करोड़ की कमाई से ज्यादा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here