केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के ‘मेरी जिंदगी मेरा स्वच्छ शहर’ अभियान के तहत नगर निगम के सभी वार्डों में आरआरआर केंद्र (रिड्यूस, री-यूज और री-साइकिल) शुरू किए जाएंगे। इन केंद्रों में पुराने कपड़े, पुराने जूते, प्लास्टिक, किताबें, खिलौने और फ्लेक्स आदि जमा किए जा सकते हैं। लोगों द्वारा आरआरआर केंद्र में भेजा गया सामान जरूरतमंदों को उपयोग के लिए दिया जाएगा।
सभी वार्डों में आरआरआर केंद्र शुरू किए जायेंगे
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 20 मई को सेक्टर 15 में एक केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभजोत कौर ने कहा कि अभियान के तहत विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों और नागरिकों के सहयोग से निगम द्वारा आरआरआर केंद्र शुरू किए जाएंगे। इससे वह जरूरतमंदों की मदद कर सकेंगे और ठोस कचरा प्रबंधन के तीन सिद्धांतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।