केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जिले में विकास कार्यों की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हो। केन्द्रीय मंत्री शुक्रवार को सेक्टर-12 स्थित डीसी कार्यालय में आयोजित जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
बता दे कि इस मौके पर मंत्री ने पीडब्ल्यूडी को दो दिन में बीएंडआर मंझावली पुल का निर्माण कार्य शुरू करने को कहा। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि निर्माण प्रक्रिया के दौरान विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए किसी भी समय निर्माण सामग्री के नमूने लेकर लैब में जांच की जा सकती है। ठेकेदार का ठेका निरस्त करते हुए अभी तक शुरू नहीं हुए व्यवस्था, लाइटिंग व जलापूर्ति के कार्यों के लिए नए टेंडर जारी करने के निर्देश दिए थे। विकास योजनाओं को ठीक से लागू नहीं करने वाली एजेंसियों व ठेकेदारों की जिम्मेदारी तय करने के साथ ही उन्हें ब्लैक लिस्ट करने को कहा।
बता दे कि बिजली निगम, एमसीएफ, स्मार्ट सीटी, एचएसवीपी, शिक्षा, पंचायती राज विभाग सहित अन्य तमाम विभागों के प्रशासनिक और तकनीकी कलाग्राम संस्था का समर कैम्प 22 से गुरुग्राम। जिला प्रशासन द्वारा कलाग्राम संस्था के सहयोग से समर कैम्प का आयोजन 22 मई से किया जाएगा। अधिकारियों को संभावित मानसून की बारिश से पहले आगामी 30 जून तक काम पूरा करने को कहा। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने मंझावली पुल के बारे में जानकारी ली और रुके कार्य को दोबारा शुरू करने को कहा।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…