पृथला विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के निर्माण का टेंडर कोई ठेकेदार नहीं ले रहा

0
382
 पृथला विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के निर्माण का टेंडर कोई ठेकेदार नहीं ले रहा

पृथला विधानसभा क्षेत्र की आठ सड़कों का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। सड़क निर्माण के लिए टेंडर बुलाए गए, लेकिन कोई ठेकेदार टेंडर लेने नहीं आया। इस तरह इन सड़कों के निर्माण का समय छह महीने बढ़ जाएगा। पृथला विधानसभा क्षेत्र की अधिकांश सड़कें जर्जर हालत में हैं। ग्रामीणों का इन सड़कों से निकलना मुश्किल हो रहा है। क्षेत्रीय विधायक नयनपाल रावत ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से एस्टीमेट बनवाकर सड़कों के निर्माण के लिए शासन को भिजवाया और शासन ने स्वीकृत कर दिया।

 

टेंडर के लिए ठेकेदार नहीं मिल रहा है

पृथला विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के निर्माण का टेंडर कोई ठेकेदार नहीं ले रहा

मिली जानकारी के मुताबिक, अब विभाग इन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर निकालना चाहता है. विभाग ने टेंडर के लिए टेंडर मांगा है, लेकिन अब कोई ठेकेदार टेंडर देने को तैयार नहीं है। अब अगले महीने से मानसून सिर पर होगा, ऐसे में जब सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होगा तो संकट के बादल छाएंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here