जेवर एयरपोर्ट से बल्लभगढ़ तक का लिंक रोड 2 साल में हो जाएगा तैयार!

0
617
 जेवर एयरपोर्ट से बल्लभगढ़ तक का लिंक रोड 2 साल में हो जाएगा तैयार!

बाईपास के पास ही रोड केएमपी एक्सप्रेसवे और फिर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा। यह लिंक रोड 2 साल में तैयार हो जाएगा। 32 किलोमीटर क्या यह लिंक रोड का निर्माण शुरू हो चुका है, साथ ही इस का 8 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश में भी पड़ेगा।


32 किलोमीटर का यह लिंक रोड इसका निर्माण शुरू हो चुका है। साथ ही उत्तर प्रदेश के गौतम बुध नगर में बन रहे जेवर एयरपोर्ट से सभी जगहों की कनेक्टिविटी पर सरकार का फोकस है और इसका 8 किलोमीटर का उत्तर प्रदेश में पड़ेगा। बल्लमगढ़ बाईपास के पास ही रोड केएमपी एक्सप्रेसवे और फिर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा।

जेवर एयरपोर्ट से बल्लभगढ़ तक का लिंक रोड 2 साल में हो जाएगा तैयार!

यह लिंक रोड 2 साल में तैयार हो जाएगा।
सरकार ने अधिग्रहित की जाने वाली इस जमीन की कीमत ₹3640 प्रति स्क्वायर मीटर है। साथ ही इसके स्क्वायर मीटर के हिसाब से मुआवजे का ऐलान किया गया। हालांकि कई किसानों ने ₹5500 प्रति स्क्वायर मीटर के हिसाब से मुआवजा मांगा है।

यह लिंक रोड गौतम बुध नगर में दयानतपुर, वल्लभ नगर, करौली, बंगाल, अमरपुर और छुपा गांवों से होकर निकलेगा। वही हरियाणा में 15 गांव के रास्ते से जाएगा, जिनमें से मोहना हीरापुर, मोहम्मदपुर, पन्हेरा खुर्द चुनाव ली जैसे गांव शामिल है। हालांकि कई किसानों ने अधिक मुआवजे की भी राशि की मांग रखी है।

जेवर एयरपोर्ट से बल्लभगढ़ तक का लिंक रोड 2 साल में हो जाएगा तैयार!

यह लिंक रोड जेवर एयरपोर्ट नेशनल हाईवे आईजीआई और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने के साथ ही बल्लमगढ़ की ओर से इसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और हरियाणा के लिए एक और बेहतर रास्ता बनने के साथ-साथ यह उद्योग क्षेत्र को भी फायदा करेगा। साथी एयरपोर्ट लिंक रोड बन जाने के बाद जेवर क्षेत्र का विकास और तेज होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here