सेक्टर 78 के विधायक राजेश नागर ने दिए बिल्डर्स को निर्देश, कहां दूर कराओ सोसाइटीवासियों की समस्या

0
404
 सेक्टर 78 के विधायक राजेश नागर ने दिए बिल्डर्स को निर्देश, कहां दूर कराओ सोसाइटीवासियों की समस्या

विधायक राजेश नागर रविवार को हैबिटेट सेक्टर-78 के रहवासियों की समस्याएं सुनने सोसायटी पहुंचे। कुछ दिन पहले लोगों ने विधायक से सोसायटी में आने की गुहार लगाई थी। विधायक ने बिल्डर को मौके पर बुलाकर एक माह के भीतर समस्याओं का समाधान करने को कहा। नागर ने बिल्डर से निर्धारित समझौते का उल्लंघन नहीं करने को कहा।

 

लोगों की समस्या दूर करने के दिए निर्देश 

सेक्टर 78 के विधायक राजेश नागर ने दिए बिल्डर्स को निर्देश, कहां दूर कराओ सोसाइटीवासियों की समस्या

 

बता दे कि लोगों ने बताया कि यहां रहते हुए एक साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन बिल्डर ने वादे के मुताबिक अब तक 33 केवीए का सब स्टेशन नहीं लगाया है। इससे रोजाना कई घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। कनेक्टिंग रोड और सीवर कनेक्टिविटी की समस्या है। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि वह रखरखाव शुल्क के रूप में अत्यधिक राशि की मांग कर रहा था।

सेक्टर 78 के विधायक राजेश नागर ने दिए बिल्डर्स को निर्देश, कहां दूर कराओ सोसाइटीवासियों की समस्या

विधायक ने बताया कि बिजली कटौती की समस्या के समाधान के लिए बिल्डर ने 28 जून तक 33 केवीए लाइन से कनेक्शन लेने को कहा है। जबकि एचएसवीपी एक सप्ताह के भीतर सीवर कनेक्टिविटी कर मुख्य सड़क को फोर लेन कर देगा। जल्द ही सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाएगा। समाज के रहवासियों को उनके सदुपयोग के लिए डस्टबीन लगाने को कहा। चंचल, राम रावत, प्रतीक पंड्या, हेम जोशी, विनोद जोशी, नीरज सिंह, गोपी, शम्मी दत्त, अभिजीत दास, रहमान खान ने विधायक का धन्यवाद किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here