सड़कें दुरुस्त न करने वाले ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई, विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अपने कार्यालय में FMDA अधिकारियों के संग करी बैठक

0
383
 सड़कें दुरुस्त न करने वाले ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई, विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अपने कार्यालय में FMDA अधिकारियों के संग करी बैठक

हाईवे को बायपास से जोड़ने वाली तीन नवनिर्मित सड़कों की जल्द मरम्मत की जाएगी। जो कमियां है, वह दूर होंगी। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) के अधिकारियों ने सोमवार को विधायक नरेंद्र गुप्ता को यह आश्वासन दिया। विधायक ने अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में एफएमडीए के मुख्य अभियंता विशाल बंसल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अधिकारियों से साफ कहा कि सड़कों की मरम्मत नहीं करने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर ठेकेदार यह काम ठीक से नहीं करता है, तो यह काम कोई दूसरा ठेकेदार करेगा।

 

टूटी सड़कों को छिपाने का प्रयास विफल रहा

सड़कें दुरुस्त न करने वाले ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई, विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अपने कार्यालय में FMDA अधिकारियों के संग करी बैठक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 मई को दैनिक जागरण ने चार महीने में 36.70 करोड़ सड़कों की दुर्दशा शीर्षक से खबर छापी थी। इसके बाद प्राधिकरण के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। लापरवाही छिपाने के लिए कुछ जगहों पर जहां सड़क खराब थी वहां डामर डाल दिया गया। इसकी जानकारी जब विधायक को हुई तो, उन्होंने भी नाराजगी जताते हुए इसका समाधान करने को कहा। 36.70 करोड़ में तीन सड़कें बनी हैं। एफएमडीए ने करीब चार महीने पहले 36.70 करोड़ से वायएमसीए, कोर्ट रोड, सेक्टर-15-16 की डिवाइडिंग रोड का निर्माण कराया है। रुपये में किया गया। तीनों सड़कों का सीमेंटीकरण किया जा चुका है। बनने के कुछ समय बाद ही यह जगह-जगह से टूटने लगा। सभी जोड़ों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। कई जगह सड़क उखड़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here