ग्रेजुएशन के लिए प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके बाद जिले के सात सरकारी, तीन सरकारी व एक निजी कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए हेल्प डेस्क व हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जिससे छात्र को कोर्स से संबंधित जानकारी मिल सके। इससे पहले कॉलेज प्रबंधन द्वारा फैकल्टी के आधार पर सीट, बैंक डिटेल सहित अन्य सभी जानकारियां पोर्टल पर अपलोड की जाएंगी।
ऑनलाइन आवेदन 5 जून से शुरू होंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच जून से फरीदाबाद व बल्लभगढ़ के 11 कॉलेजों में करीब 9514 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे। विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए कॉलेजों में टीमें गठित कर दी गई है, वहीं पोर्टल पर सभी जानकारियां उपलब्ध करा दी गई है। महाविद्यालय के पोर्टल पर जाकर शुल्क, बैंक आदि के लिए विभिन्न नोडल अधिकारियों के संबंध में। नेहरू कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एमके गुप्ता का कहना है कि अगर कोई कॉलेज पोर्टल को अपडेट नहीं किया है, तो 31 मई तक तमाम जानकारियां अपलोड कर देगा। छात्र पोर्टल पर जाकर कालेज संबंधी कोई भी जानकारी अर्जित कर सकते हैं।
पं. जवाहर लाल नेहरू कॉलेज हेल्प लाइन नंबर : 0129- 2220639
ई-मेल : gcfaridaadinformarion @gmail.com, nodal gcfaridaad @gmail.com
सेक्टर 16 – राजकीय महिला कॉलेज
दाखिला कॉर्डिनेटर : अर्चना वर्मा 9582174252
हेल्प डेस्क : principlegcwfbd@gmail .com
डीएवी शताब्दी कॉलेज हेल्पलाइन नंबर : 919212531675
दयानंद महिला कॉलेज हेल्प लाइन नंबर : 9625971715, 9599132103
आर्ट्स : 9717007681
बीएससी मेडिकल : 9810524680
बीएससी नॉन मेडिकल : 9773828168
बीएससी बायोटेक : 9958270454
वाणिज्य : 9911871345
कम्प्यूटर विज्ञान : 97113-32318
ई-मेल : klmfbd@rediffmail.com