फरीदाबाद के 5 सेक्टरों में बनाए जाएंगे मॉडल सामुदायिक भवन, योजना पर होंगे 30 करोड़ रुपए खर्च

0
400
 फरीदाबाद के 5 सेक्टरों में बनाए जाएंगे मॉडल सामुदायिक भवन, योजना पर होंगे 30 करोड़ रुपए खर्च

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा जल्द ही पांच सेक्टरों में सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जाएगा। भवन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। योजना पर करीब तीस करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के नए सेक्टरों में सेक्टर-46, 48, 56, 56ए और ग्रेटर फरीदाबाद फरीदाबाद सेक्टर-78 शामिल हैं। यहां कम्युनिटी हॉल नहीं होने से रहवासियों को परेशानी होती है। लोगों की बढ़ती समस्याओं को देखते हुए प्राधिकरण ने सभी सेक्टरों में दो मंजिला सामुदायिक भवनों के निर्माण की योजना तैयार की है।

 

सेक्टर-56, 56ए में सुविधाएं बेहतर होंगी

फरीदाबाद के 5 सेक्टरों में बनाए जाएंगे मॉडल सामुदायिक भवन, योजना पर होंगे 30 करोड़ रुपए खर्च

आपको बता दे कि सेक्टर 56-56ए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के नए क्षेत्रों में से एक है। अब यहां बड़ी संख्या में लोग रहने लगे हैं। ऐसे में अब यहां मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने का काम किया जा रहा है। सेक्टर में कोई सरकारी कम्युनिटी हॉल नहीं है। ऐसे में लोगों को अपने सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यों के संचालन के लिए अन्य स्थानों पर बने सामुदायिक भवनों पर निर्भर रहना पड़ता है। इधर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने यहां अलग सामुदायिक भवन बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here