फरीदाबाद की सरकार ने रखा शौक का ख्याल, शराब की विदेशी ब्रांड का कोटा बढ़ाया।

0
598
 फरीदाबाद की सरकार ने रखा शौक का ख्याल, शराब की विदेशी ब्रांड का कोटा बढ़ाया।

फरीदाबाद के जिले में विदेशी ब्रांड की शराब पीने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कारण से इस बार नई आबकारी नीति के तहत हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद में विदेशी ब्रांड की शराब का कोटा बढ़ा दिया है। पिछले साल इसका कोटा 1 लाख 10हजार पेटी था। इस बार कोटे को बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार कर दिया गया है।

फरीदाबाद की सरकार ने रखा शौक का ख्याल, शराब की विदेशी ब्रांड का कोटा बढ़ाया।

इंग्लिश शराब का कोटा तो बढ़ा ही दिया गया है और साथ ही देसी शराब का कोटा 18 लाख पेटियों से ज्यादा रखा जाएगा और इस कोटे में ज्यादा बिक्री हुई तो ठेका संचालकों को अलग से पैसे जमा कराने होंगे। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि देसी दारु का कोटा भी बढ़ सकता है।

फरीदाबाद की सरकार ने रखा शौक का ख्याल, शराब की विदेशी ब्रांड का कोटा बढ़ाया।

हरियाणा सरकार ने हाल ही में नई आबकारी नीति लांच की है जो कि 12 जून से लागू हो जाएगी और इससे पहले शराब ठेकों के ऑक्शन किए जा रहे हैं। जिले में इस बार 600 करोड से ज्यादा का रिवेन्यू हासिल करने का टारगेट है। आबकारी नीति के तहत प्रत्येक ब्रांच के कोटा निर्धारित होते हैं जो शराब की बिक्री के आधार पर तय किया जाता है।

फरीदाबाद की सरकार ने रखा शौक का ख्याल, शराब की विदेशी ब्रांड का कोटा बढ़ाया।

फरीदाबाद में विदेशी ब्रांड की शराब की बिक्री ज्यादा हो रही है जिनमें रीगल, जैकडनियल, रेड लेबल,  ब्लैक लेबल, जिनके अलग अलग ब्रांड आदि शामिल है।

फरीदाबाद की सरकार ने रखा शौक का ख्याल, शराब की विदेशी ब्रांड का कोटा बढ़ाया।

वहीं डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन अनिल यादव का कहना है कि सरकार हर साल विदेशी शराब और अंग्रेजी शराब के अलावा देसी शराब की कोटे निर्धारित करती है। इस बार विदेशी ब्रांड की शराब का कोटा बढ़ाया गया। वैसे भी जिले में पहले राउंड में 28% ज्यादा रेट पर ठेके अलॉट किए जा चुके हैं। यहां हरियाणा में सबसे ज्यादा हाई रेट पर जिले का रिकॉर्ड रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here