फरीदाबाद के हैकर्स भेज रहे हैं मैसेज, ‘लुक हूज डेड’ का नया स्कैम, जानिए पुरी ख़बर।

0
504
 फरीदाबाद के हैकर्स भेज रहे हैं मैसेज, ‘लुक हूज डेड’ का नया स्कैम, जानिए पुरी ख़बर।

आजकल सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने के मामले काफी बढ़ गए हैं। लोगों को पर्सनल डाटा भी चोरी किया जा रहा हैं। साथ साथ इन अकाउंट्स का इस्तेमाल अपने गलत मंसूबों को अंजाम देने के लिए भी करते हैं। ऐसे में अकाउंट को सिक्योर रखना बेहद जरूरी है। ‘लुक हुज डेड’ नाम का एक नया स्कैम चल रहा है, जो कि फरीदाबाद में से ऐसे कई मामले सामने आए। इनमें से एक लिंक देकर आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगी जाती हैं और फिर आपके डिटेल्स को चोरी कर लिया जाता है।

हैकर्स ने सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करने का एक नया तरीका निकाला है। हैकर्स लुक हुज डेड के  साथ एक लिंक भेज रहे हैं और जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है तो उसका सोशल मीडिया पेज लॉगइन करते ही उसकी सारी डिटेल हैक हो जाती हैं और अकाउंट हैक होने के बाद ना तो सिर्फ पर्सनल डिटेल से उनका अकाउंट हैक कर लेते हैं। इससे न सिर्फ पर्सनल डिटेल्स ही नही बल्कि बैंक खाते से भी सम्बन्धित जानकारी हैक हो जाती हैं।

फरीदाबाद के हैकर्स भेज रहे हैं मैसेज, 'लुक हूज डेड' का नया स्कैम, जानिए पुरी ख़बर।

एनआईटी निवासी पुष्कर ने बताया कि उनके फेसबुक मैसेंजर पर उनकी दोस्त ने एक मैसेज किया था, जिस पर एक लिंक था और उन्होंने वह लिंक क्लिक करते ही वो चौक गए कि उन्हें मैसेज के नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करते ही उनका फेसबुक अकाउंट दोबारा लॉगइन करने को कहा और लॉगइन करते ही प्रोफाइल से जुड़े सभी लोगों के पास मैसेज फॉरवर्ड हो गया और उस वक्त इस बात को इग्नोर किया। मगर कुछ देर बाद ईमेल आईडी कहीं और लॉगइन का मेल आया। इसके बाद तुरंत अपना फेसबुक पासवर्ड चेंज कर दिया और उनका अकाउंट हैक होने से बच गया।

फरीदाबाद के हैकर्स भेज रहे हैं मैसेज, 'लुक हूज डेड' का नया स्कैम, जानिए पुरी ख़बर।

सेक्टर 21 की निवासी वंदना ने बताया कि उनके पास भी उनके दोस्त में इंस्टाग्राम पर वही लिंक भेजा था और उन्होंने लिंक पर क्लिक करने से पहले अपने दोस्त को कॉल करके इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि इस लिंक पर क्लिक करने से आई डी हैक हो जाएगी। जिसके बाद वंदना ने उस लिंक पर क्लीक नही किया और इस वजह से उनका अकाउंट हैक होने से बच गया।

फरीदाबाद के हैकर्स भेज रहे हैं मैसेज, 'लुक हूज डेड' का नया स्कैम, जानिए पुरी ख़बर।

ऐसे ही कई लोगों ने इस मामले से संबंधित अपनी अपनी राय रखी और कुछ लोगों का अकाउंट हैक होने से बच भी गया, परंतु कुछ लोगों का अकाउंट हैक भी हुआ।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here