Categories: Faridabad

फरीदाबाद में बढ़कल पुल पर शुरू हो जायेगा, आवागमन लोगों को मिलेगी राहत, जानिए पूरी खबर।

हाईवे से एन आई टी और सूरजकुंड की कनेक्टिविटी के लिए अहम बड़खल रेलवे पर बुधवार से आवागमन शुरू हो जाएगा। इसके ऊपर सड़क बनने का काम शुरू हो गया था। मंगलवार शाम तक इस कार्य को पूर्ण रूप से पूरा करने का दावा किया जा रहा है। इस पुल पर फुटपाथ भी दुरुस्त किया जा चुका है, लेकिन रेलिंग का कार्य बचा हुआ है जो पुल पर चालू होते हुए भी किया जा सकता है। परंतु सोमवार को पुल के ऊपर सड़क का काम तेजी से होता हुआ नजर आ रहा था। बता दे की पुल की मरम्मत का कार्य 17 अप्रैल से शुरू हुआ था।

हाईवे से अंखिर चौक की ओर जाने वाली पुल की सड़क की हालत कई सालों से खराब थी। वीवीआइपी आवागमन या सूरजकुंड मेला के दौरान ही नगर निगम में सड़क की मरम्मत की सुध लेता था। मरम्मत के नाम पर खानापूरी होती थी। इस वजह से इस परत की मोटाई 140एम एम से अधिक पहुंच गई है। इस परत को उतारने के लिए ठेकेदारों की मशीन ने भी जवाब दे दिया है। इस वजह से पुल की सड़क बनाने का काम शुरु हुआ है। नगर निगम अधिकारियों को एक और लापरवाही सामने आई थी। पुल के ऊपर तारकोल की सड़क है, लेकिन जब इसकी मरम्मत की गई, तो कंक्रीट से की गई थी।

अखनीर चौक की ओर से हाईवे पर जानें के लिए  एक और पुल बना हुआ है। इस पुल पर लेन पर दो और के वाहनों का आवागमन हो रहा है। संकरे पुल की वजह से वाहन दिन भर रेंगते रहते हैं। कई बार लंबा जाम भी लग जाता था। 2 मिनट का सफर 15 मिनट का कब तय हो जाता था? बढ़कल पुल के दूसरी और सेक्टर 21 ए बी सी डी सेक्टर 44 से जुड़ा हुआ है और पश्चिमी दिशा में पुल उतरने पर आगे ये रास्ता अखनीर चौक से होते हुए सूरजकुंड की ओर जाता हैं।

वैकल्पिक मार्गो ओल्ड फरीदाबाद अंडर पास, मेवला महाराजपुर और ग्रीन फील्ड से वाहन चालक निकल तो रहे हैं, परंतु अति व्यस्त समय में उन्हें जाम का सामना करना पड़ रहा है और अब पुल की सड़क बनने से वाहन चालकों को राहत मिलेगी और बढ़कल पुल पर काम पूरा हो चुका है और इसके बाद नीलम पुल के ऊपर सड़क फुटपाथ और रेलिंग मरम्मत का काम किया जाएगा। दोनों ही काम एक ही एजेंसी को दिए गए हैं। एक बार में एक रेलवे पुल की सड़क की मरम्मत करने के पीछे का उद्देश्य वाहन चालको को सहूलियत है। नीलम पुल की दोनों और की लेन की मरम्मत होगी। इसमें 3 महीने लग सकते हैं। पहले एक लाइन को दुरुस्त किया जाएगा। फिर दूसरी को इस दौरान एक लाइन पर ही वाहनों का आवागमन होगा।

PEHCHAN FARIDABAD

Recent Posts

भगवान आस्था है, मां पूजा है, मां वंदनीय हैं, मां आत्मीय है: कशीना

भगवान आस्था है, मां पूजा है, मां वंदनीय हैं, मां आत्मीय है, इसका संबंध सिद्ध…

6 days ago

भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं: NIT विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री…

2 weeks ago

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

3 months ago