फरीदाबाद में नो एंट्री होने के बाद भी दौड़ रहे हैं भारी वाहन, नियमों का पालन नहीं, ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही।

0
500
 फरीदाबाद में नो एंट्री होने के बाद भी दौड़ रहे हैं भारी वाहन, नियमों का पालन नहीं, ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही।

ट्रैफिक पुलिस ने भले ही दिल्ली की तर्ज पर सुबह-शाम हैवी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है परंतु बिना रोक-टोक के अभी भी गाड़ियां तेज गति से गुजर रही है। जब इसका मुआयना किया गया तो जहां लापरवाही की यह तस्वीरें सामने आई। पुलिस ने ट्रैफिक के बढ़ते बोझ के चलते 5 मई से दिन में हैवी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया था। यह प्रतिबंध सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 11:00 बजे और शाम 4:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक था।

इस वक्त के लिए केवल आवश्यक खाद्य सामग्री वाले वाहनों को ही आवाजाही पर छूट मिली हुई है। ग्रीन फील्ड के निकट सूरजकुंड रोड पर दिल्ली की ओर जाने और आने वाले वाहनों की आवाजाही होती है। इस रोड पर भी तय है समय अनुसार अनिवार्य का प्रतिबंध है। परंतु लेकिन बुधवार को जब यहां पर लापरवाही देखी गई तो नो एंट्री में भी ट्रक डंपर और कैंटर बिना किसी रोक-टोक के दौड़ रहे थे।

फरीदाबाद में नो एंट्री होने के बाद भी दौड़ रहे हैं भारी वाहन, नियमों का पालन नहीं, ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही।

वही क्रशर से भरा हुआ अंजरोंदा चौक पर डंपर गुजरते हुए दिखा। इसके पीछे पीछे कैंसिल भी चल रहा था। हैरानी की बात यह है कि इस चौक पर पुलिसकर्मी मौजूद होने के बावजूद भी डंपर को रोका नहीं गया और नो एंट्री के दौरान ऐसी ड्राइवर गाड़ी तेज गति से चला रहे थे।

भांखरी पाली रोड सैनिक कॉलोनी मोड़ के पास हैवी वाहनों की एंट्री संबंधी बोर्ड भी लगा हुआ था, परंतु इस पर दोनों और पत्थर रोटी से भरे डंपर गुजरते हुए नजर आए। महज 10 मिनट में 12 से 15 हैवी वाहन वहां से रोड पर गुजरते हुए नजर आए।

फरीदाबाद में नो एंट्री होने के बाद भी दौड़ रहे हैं भारी वाहन, नियमों का पालन नहीं, ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही।

वहीं ट्रैफिक थाना के एसएचओ दर्पण ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से 2 दिन में नो एंट्री के दौरान आए हुए भारी वाहनों के 23 चालान काटे जा चुके हैं। पुलिस टीम निरंतर चेकिंग कर रही है। अगर हैवी वाहन नाइंथ के दौरान आएंगे तो उन्हें पकड़ा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here