फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के नाले में गंदगी से अटे, बारिश में हो जाएगा जलभराव।

0
462
 फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के नाले में गंदगी से अटे, बारिश में हो जाएगा जलभराव।

मॉनसून सीजन सर पर है और शहर के प्रमुख नाले गंदगी से भरे पड़े हैं। पिछले ही सप्ताह में केवल हल्की बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो चुका था, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। इसके बावजूद नगर निगम सबक लेने को तैयार ही नहीं है। मौसम विभाग के दावों की मानें तो प्रिय मॉनसून 15 दिन में हरियाणा में प्रवेश कर जाएगा। इसके बाद बारिश शुरू हो जाएगी। नगर निगम ने जल्द नालों की सफाई नहीं कराई तो मॉनसून में लोगों को फिर जलभराव की परेशानी से जूझना पड़ेगा। यही हालात रहे तो मॉनसून में शहर झील बनने के लिए तैयार है।

स्मार्ट सिटी में तकरीबन 70 नाले हैं। इनकी लंबाई 120 किलोमीटर है। नगर निगम ने 6 महीने पहले ही नीलम चौक रेलवे रोड नेहरू ग्राउंड एसडीएम कौन सी ट्रेन की जेसीबी से सफाई करवाई थी और जो गंदगी नालों से निकाली गई थी, वह वहीं छोड़ दी गई थी जिसकी वजह से वह गंदगी वापस से नालों में भर चुकी है।

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के नाले में गंदगी से अटे, बारिश में हो जाएगा जलभराव।

बी के से ओल्ड फरीदाबाद  चौक के बीच बने नालों में अभी तक प्लास्टिक का कचरा भरा हुआ है। पिछले दिनों में नगर निगम की ओर से सफाई कराई गई थी, लेकिन वह केवल खानापूर्ति को सीमित रही। इस कारण से यह नाले गंदगी से ओवरफ्लो हो रहे हैं। मूसलाधार बारिश हुई तो कचरा पानी का बहाव रोक देगा और नाले उफान मारने लगेंगे।

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के नाले में गंदगी से अटे, बारिश में हो जाएगा जलभराव।

बीके चौक नेहरू ग्राउंड के बीच बना हुए नाले कई वर्ष से पुराने हैं जो खस्ता हालत में है। इस नाले पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है। नगर निगम की ओर से अब तक ना तो अतिक्रमण हटाया गया ना ही इस नाली की सफाई कराई गई है। तेज बारिश में इतना लिंकेज जाम होने की वजह से मेट्रो मोड बीके चौक नेहरू ग्राउंड समेत आसपास के सभी क्षेत्रों में जलभराव हो जाता है। सड़क में दूसरी और बने छोटे नाले में भी मिट्टी और कचरा भरा हुआ है।

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के नाले में गंदगी से अटे, बारिश में हो जाएगा जलभराव।

नआईटी-5 में स्थित बीके नीलम चौक के बीच सड़क के दोनों तरफ बने नालों की करीब 1 साल पहले नगर निगम में जेसीबी के द्वारा सफाई कराई थी लेकिन यहां भी सफाई कराने के बाद गंदगी उठाई नहीं गई। इस कारण में फिर से नालों में बह गई। दोनों तरफ के नाले गंदगी और कचरे से भरे हुए हैं। यदि तेज बारिश हुई तो एक बार फिर लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ेगा।

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के नाले में गंदगी से अटे, बारिश में हो जाएगा जलभराव।

नगर निगम के मुख्य अभियंता बीके कर्दम का कहना है कि मॉनसून से पहले सभी मुख्य नालों की सफाई की तैयारी कर ली गई है। संविधान के कार्यकारी को आदेश दे दिया गया है कि मैं सफाई के लिए प्रस्ताव तैयार करें जिसके बाद सफाई का कार्य जल्द शुरू हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here