फरीदाबाद के इस रोड पर है डीसी का निवास, अब क्यों उठ रहे हैं निर्माण कार्य पर सवाल, जाने पुरी ख़बर।

0
428
 फरीदाबाद के इस रोड पर है डीसी का निवास, अब क्यों उठ रहे हैं निर्माण कार्य पर सवाल, जाने पुरी ख़बर।

फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का निर्माण विकास कार्य को बेहतरीन तरीके और समय से पूरा करने के लिए हुआ था, लेकिन इस अथॉरिटी की ओर से तैयार की जाने वाली सड़क का निर्माण को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं।

शहर के आरटीआई एक्टिविस्ट ने वीडियो बनाकर आरोप लगाया है कि सेक्टर 15 15ए डिवाइडिंग रोड का निर्माण कार्य घटिया तरीके से हो रहा है। इससे आने वाले समय में सीमेंटेड सड़क हो सकती है। इस वक्त यहां डीएलसी डालने का काम चल रहा है, लेकिन इसमें से भी रोड़ी उखड़ रही है। वरुण श्योकंद ने आरोप लगाया है कि निर्माण में सरिया भी पतला इस्तेमाल किया जा रहा है।

फरीदाबाद के इस रोड पर है डीसी का निवास, अब क्यों उठ रहे हैं निर्माण कार्य पर सवाल, जाने पुरी ख़बर।

शहर के बीचोबीच स्थित सेक्टर 15 15ए डिवाइडिंग रोड का काम एफएमडीए कर रहा है। एफएमडीए ने टेंडर की प्रक्रिया पूरा करने के बाद प्राइवेट ठेकेदार को काम सौंप दिया है। काम 1 महीने पहले शुरू हो गया है। सड़क को 8 करोड रुपए की लागत से सीमेंटेड बनाया जाना था, परंतु ठेकेदार ने सड़क बनाने से पहले उसका बेस बनाने का काम शुरू किया है जिससे इंजीनियरिंग की भाषा में डीएलसी कहते हैं।

फरीदाबाद के इस रोड पर है डीसी का निवास, अब क्यों उठ रहे हैं निर्माण कार्य पर सवाल, जाने पुरी ख़बर।

डीएलसी में सीमेंटेड की पतली परत बनाई जाती है जिसके ऊपर सीमेंट कंक्रीट की मोटी पर डाली जाएगी। लेकिन आरोप है कि ठेकेदार ने वेद बनाने का काम कमजोर तरीके से शुरू किया है। लोडिंग करने लगे हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए था। बेस बनाने का काम मजबूती के साथ होना चाहिए था।

फरीदाबाद के इस रोड पर है डीसी का निवास, अब क्यों उठ रहे हैं निर्माण कार्य पर सवाल, जाने पुरी ख़बर।

तभी ऊपर की मोटी परत ठीक से तैयार की जाती है। इस सड़क पर डीसी विक्रम सिंह का निवास है। कई बड़े अफसरों का कैंप ऑफिस इसी रोड पर है। एफएमडीए के एसडीओ एच खेड़ा ने बताया कि रोड का निर्माण कार्य सही तरीके से किया जा रहा है। किसी की शिकायत है तो मौके पर जाकर चेक कर ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here