फरीदाबाद के सेक्टर 15 में धमाके के साथ फटी रोड, सीमेंटेड सड़क पर ना खड़ी करें अपनी गाड़ी, गर्मी में खाली था रास्ता तो बचा हादसा, जानें पूरी खबर।

0
548
 फरीदाबाद के सेक्टर 15 में धमाके के साथ फटी रोड, सीमेंटेड सड़क पर ना खड़ी करें अपनी गाड़ी, गर्मी में खाली था रास्ता तो बचा हादसा, जानें पूरी खबर।

सेक्टर 15 स्थित मकान नंबर 893 के पास मंगलवार दोपहर करीब 3:00 बजे लोगों को धमाके की आवाज सुनाई दी। लोग घर से बाहर निकले तो यहां देखा कि सीमेंटेड बनी हुई रोड सड़क फटकर ऊपर को उठ चुकी है। गनीमत रही कि इस वक्त सड़क से कोई पैदल व्यक्ति व वाहन नहीं गुजर रहा था। ऐसा होता तो दुर्घटना हो सकती थी। लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम से की है ताकि सड़क को दुरुस्त किया जा सके।

एक्सपर्ट का कहना है कि सीमेंटेड सड़क में गैस बनती है। गैस निकलने के लिए जगह नहीं मिलेगी तो ऐसा हादसा होता है। वही कार एक्सपर्ट आशीष का कहना है कि गर्मी में ऐसे हादसों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसी सड़कों पर गाड़ी पार्क करने से बचें। ऐसे हादसों में गाड़ियों को नुकसान पहुंच सकता है।

फरीदाबाद के सेक्टर 15 में धमाके के साथ फटी रोड, सीमेंटेड सड़क पर ना खड़ी करें अपनी गाड़ी, गर्मी में खाली था रास्ता तो बचा हादसा, जानें पूरी खबर।

सेक्टर 15  में रहने वाले डॉक्टर सुरेश अरोड़ा ने बताया कि दोपहर में तेज गर्मी थी और हवा चल रही थी। इसी दौरान घर के बाहर तेज आवाज आई। इस आवाज से पता लगाने के लिए जब लोग घर से बाहर निकले तो देखा कि सीमेंटेड सड़क उखड़ कर ऊपर उठ चुकी है। रिटायर्ड इंजीनियर रमेश कुमार ने बताया कि सीमेंट सड़क नहीं बनाई जाती है तो बीच में कट लगाया जाता है।

इस सड़क में 4 मीटर की दूरी पर कट लगाना जरूरी है। 30 एमएम की मोटी सड़क बनाई है तो साढ़े 3 इंच गहरा कट लगाया जाता है। गर्मी में सड़कों में गैस बनती है। गैस निकलने के लिए जगह नहीं मिलेगी तो ब्लास्ट के साथ रोड उखड़ जाती है। सड़कों को दुरुस्त करें। कई बार यह मिट्टी के कारण बंद भी हो जाते हैं।

फरीदाबाद के सेक्टर 15 में धमाके के साथ फटी रोड, सीमेंटेड सड़क पर ना खड़ी करें अपनी गाड़ी, गर्मी में खाली था रास्ता तो बचा हादसा, जानें पूरी खबर।

वहीं नगर निगम के EXEN  सुशील ठाकरान ने बताया की सेक्टर 15 में सड़क फटने की सूचना मिल गई है। बुधवार को कर्मचारियों को भेजकर टूटी हुई सड़क की मरम्मत की जाएगी और उसे उखाड़ कर नया बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here