फरीदाबाद का बड़खल ROB  खुला अब मरम्मत के लिए बंद करना होगा नीलम ओवरब्रिज, जाने पूरी खबर।

0
448
 फरीदाबाद का बड़खल ROB  खुला अब मरम्मत के लिए बंद करना होगा नीलम ओवरब्रिज, जाने पूरी खबर।

डेढ़ महीने से भी ज्यादा बीतने के बाद आखिरकार बड़खल रेलवे और ब्रिज ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है। आर ओ बी  की रिपेयरिंग का काम एफएमडीए ने समय पर नहीं किया तो लोग परेशान हो गया।

फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने रास्ते के एक हिस्से को सोमवार से खोल दिया। आर ओ बी के जिस हिस्से को बंद किया गया था, उस पर तारकोल की नई सड़क का काम पूरा कर लिया गया है।

फरीदाबाद का बड़खल ROB  खुला अब मरम्मत के लिए बंद करना होगा नीलम ओवरब्रिज, जाने पूरी खबर।

आर ओ बी खुलने के आसपास के इलाकों में लोगों को राहत की सांस मिली है। लोगों ने कहा कि जिस काम को 15 दिन में पूरा करना था, उसमें डेढ़ महीने से ज्यादा का समय लगा दिया। इसलिए एफएमडीए को काम की गति सुधारने की जरूरत है।

अब ऐसे में नीलम आरोपी की रिपेयरिंग का काम शुरू करेगा। बड़खल आर ओ बी की रिपेयरिंग का काम एफएमडीए ने 19 अप्रैल को शुरू कर दिया था। लेकिन तय समय पर काम पूरा नहीं हुआ तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

फरीदाबाद का बड़खल ROB  खुला अब मरम्मत के लिए बंद करना होगा नीलम ओवरब्रिज, जाने पूरी खबर।

एफएमडीए के एसडीओ एचएस खेड़ा का कहना है कि बड़खल आर ओ बी के फुटपाथ को रिपेयरिंग जल्द पूरी की जाएगी। अब नीलम आर ओ बी को रिपेयरिंग करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ट्रैफिक पुलिस से बात कर दो दिन में तारीख को तय करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here