फरीदाबाद में हुई 1.28 करोड़ की बिजली की चोरी पर छापेमारी, 185 मामले आए, जाने पूरी खबर।

0
574
 फरीदाबाद में हुई 1.28 करोड़ की बिजली की चोरी पर छापेमारी, 185 मामले आए, जाने पूरी खबर।

निगम की ओर से बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में बिजली चोरी के विरुद्ध की गई। छापेमारी में 185 जगह बिजली चोरी पकड़ी गई है। अधिकांश जगह कुंडी कनेक्शन से बिजली चोरी की जा रही थी। इन मामलों में 1.28 करोड़ का जुर्माना किया गया है। बिजली निगम की ओर से 45 टीमें तड़के से शाम तक सक्रिय रहीं। इस दौरान उन्होंने 1650 जगह चेकिंग की साथ ही बिजली चोरी के विरुद्ध कार्यवाही बृहस्पतिवार भी जारी रहेगी।

फरीदाबाद में हुई 1.28 करोड़ की बिजली की चोरी पर छापेमारी, 185 मामले आए, जाने पूरी खबर।

बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय की ओर से सभी डिवीजन के कार्यकारी अभियंता को बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान तेज करने के आदेश दिए थे। एनआईटी ओल्ड फरीदाबाद बल्लभगढ़ ग्रेटर फरीदाबाद के कार्यकारी अभियंता को हर महीने प्रत्येक डिवीजन में एक करोड़ की बिजली चोरी पकड़ने का लक्ष्य दिया गया था। इस कड़ी में हर डिवीजन में छापेमारी की गई।

फरीदाबाद में हुई 1.28 करोड़ की बिजली की चोरी पर छापेमारी, 185 मामले आए, जाने पूरी खबर।

बिजली निगम बल्लभगढ़ के कार्यकारी अभियंता नीरज दलाल ने बताया कि बिजली चोरी के विरोधी अभियान आगे भी चल जाएगा तो बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया आसान है। लोगों को बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करना चाहिए।

फरीदाबाद में हुई 1.28 करोड़ की बिजली की चोरी पर छापेमारी, 185 मामले आए, जाने पूरी खबर।

बिजली निगम की 45 टीमों ने 615 स्थानों पर जांच अभियान चलाया जहां पर तड़के से यह छापेमारी शुरू हो गई थी। उसके बाद शाम तक कार्यवाही चली और ग्रेटर फरीदाबाद में 130 मामले। नाइटी में 109 मामले बल्लमगढ़ में 196 मामले और ओल्ड फरीदाबाद में 180 नए मामले सामने आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here