फरीदाबाद में पानी भरने के दौरान हुआ झगड़ा, मारपीट के बीच हुई महिला की मौत, जाने पूरी खबर।

0
378
 फरीदाबाद में पानी भरने के दौरान हुआ झगड़ा, मारपीट के बीच हुई महिला की मौत, जाने पूरी खबर।

स्मार्ट सिटी का हाल बेहाल होता जा रहा है। पानी की किल्लत और टूटी सड़कें जान ले रही है। भाकरी के पास इंदिरा आवास कॉलोनी में पानी भरने को लेकर हुए झगड़े में घायल महिला की मौत हो गई। झगड़े में डंडे और रॉड से हमला किया गया था। दोनों पक्षों में कई लोग घायल हुए पर पुलिस आरोपों को गलत बता रही है।

शिवराज सिंह कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे। कॉलोनी में 17 से 18 ट्यूबवेल थे। रात मंगलवार को देर रात में पानी आया तो वहां भीड़ लग गई। उधर से नेत्रपाल का घर कुछ ही दूरी पर है। शिवराज के परिवार में से पवन पानी भर रहा था।वही नेत्रपाल का बेटा बाहर बैठा हुआ था।

फरीदाबाद में पानी भरने के दौरान हुआ झगड़ा, मारपीट के बीच हुई महिला की मौत, जाने पूरी खबर।

आरोप है कि पहले पानी भरने को लेकर दोनों के बीच गाली-गलौच करने लगे और कहासुनी शुरू हो गई। शोर होने के बाद दोनों पक्षों के लोग मौके पर पहुंचे और नेत्रपाल पक्ष के 10 12 लोगों ने शिवराज सिंह के परिवार पर हमला कर दिया।

जब झगड़ा ज्यादा बढ़ गया तो तो बीच-बचाव कराने के लिए शिवराज की 60 साल की पत्नी आई थी, जिसमें झगड़े के कारण में है। गिर गई और उसकी मौके पर ही अस्पताल में मौत हो गई।

झगड़े में रामवती का बेटा राज कुमार, पवन कुमार, शशि कुमार, रिया बेबी शिवराज सिंह और रवि कुमार घायल हुए हैं। पीड़ित परिवार हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग कर रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि रामवती मौके पर नहीं थी। वही भाकरी व इंदिरा आवास कॉलोनी के लिए नगर निगम में जुलाई के लिए ट्यूबवेल लगाए हुए हैं।

फरीदाबाद में पानी भरने के दौरान हुआ झगड़ा, मारपीट के बीच हुई महिला की मौत, जाने पूरी खबर।

डबुआ थाना प्रभारी शिव भगवान के अनुसार भाकरी और इंदिरा आवास कॉलोनी के लिए नगर निगम ने जल पूर्ति के लिए ट्यूबवेल लगवाए है। परंतु ने चलाने के लिए कोई भी ऑपरेटर नहीं है। लोग अपनी सुविधानुसार ट्यूबेल चलाते हैं और यही झगड़े की नौबत बनती है। साथ ही कहा कि झगड़े के वक्त रामवती कहीं और थी। झगड़े का पता चलने पर शायद उसे सदमा लगा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत का कारण सामने आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here