स्मार्ट सिटी का हाल बेहाल होता जा रहा है। पानी की किल्लत और टूटी सड़कें जान ले रही है। भाकरी के पास इंदिरा आवास कॉलोनी में पानी भरने को लेकर हुए झगड़े में घायल महिला की मौत हो गई। झगड़े में डंडे और रॉड से हमला किया गया था। दोनों पक्षों में कई लोग घायल हुए पर पुलिस आरोपों को गलत बता रही है।
शिवराज सिंह कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे। कॉलोनी में 17 से 18 ट्यूबवेल थे। रात मंगलवार को देर रात में पानी आया तो वहां भीड़ लग गई। उधर से नेत्रपाल का घर कुछ ही दूरी पर है। शिवराज के परिवार में से पवन पानी भर रहा था।वही नेत्रपाल का बेटा बाहर बैठा हुआ था।
आरोप है कि पहले पानी भरने को लेकर दोनों के बीच गाली-गलौच करने लगे और कहासुनी शुरू हो गई। शोर होने के बाद दोनों पक्षों के लोग मौके पर पहुंचे और नेत्रपाल पक्ष के 10 12 लोगों ने शिवराज सिंह के परिवार पर हमला कर दिया।
जब झगड़ा ज्यादा बढ़ गया तो तो बीच-बचाव कराने के लिए शिवराज की 60 साल की पत्नी आई थी, जिसमें झगड़े के कारण में है। गिर गई और उसकी मौके पर ही अस्पताल में मौत हो गई।
झगड़े में रामवती का बेटा राज कुमार, पवन कुमार, शशि कुमार, रिया बेबी शिवराज सिंह और रवि कुमार घायल हुए हैं। पीड़ित परिवार हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग कर रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि रामवती मौके पर नहीं थी। वही भाकरी व इंदिरा आवास कॉलोनी के लिए नगर निगम में जुलाई के लिए ट्यूबवेल लगाए हुए हैं।
डबुआ थाना प्रभारी शिव भगवान के अनुसार भाकरी और इंदिरा आवास कॉलोनी के लिए नगर निगम ने जल पूर्ति के लिए ट्यूबवेल लगवाए है। परंतु ने चलाने के लिए कोई भी ऑपरेटर नहीं है। लोग अपनी सुविधानुसार ट्यूबेल चलाते हैं और यही झगड़े की नौबत बनती है। साथ ही कहा कि झगड़े के वक्त रामवती कहीं और थी। झगड़े का पता चलने पर शायद उसे सदमा लगा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत का कारण सामने आएगा।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…