फरीदाबाद के खुले नाले और गड्ढे दे रहे हैं हादसों को न्योता, लोग हो रहे हैं परेशान, जानें पूरी खबर।

0
451
 फरीदाबाद के खुले नाले और गड्ढे दे रहे हैं हादसों को न्योता, लोग हो रहे हैं परेशान, जानें पूरी खबर।

शहर में खुले पड़े नाले और गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं। लोग आए दिन इन मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। खुले नाले के चलते आए दिन हादसे होते हुए भी नजर आ रहे हैं। मगर प्रशासन का ध्यान इस तरफ बिल्कुल भी नहीं है।

हादसा होने के बाद कुछ समय के लिए नाले के आसपास चारदीवारी कर दी जाती है। मगर फिर वही हाल हो जाता है। 6 नवंबर 2022 को एनआईटी में एयरपोर्ट रोड के पास खुले नाले में गिरकर 11 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। इस मामले के बाद नगर निगम ने नाले की चारदीवारी कराई और रोशनी का भी प्रबंध किया। मगर बाद में सब सामान्य हो गया।

फरीदाबाद के खुले नाले और गड्ढे दे रहे हैं हादसों को न्योता, लोग हो रहे हैं परेशान, जानें पूरी खबर।

शहर में सेक्टर 48 बड़खल चौक एनआईटी में कई जगहों पर नाले खुले पड़े हैं। साथ ही यहां पर गड्ढे भी है। नगर निगम के अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंह का कहना है कि जहां-जहां गड्ढे हैं, उन्हें भर दिया जाएगा। इस बारे में संबंधित जोन के कार्यकारी अभियंता से बात की जाएगी।

फरीदाबाद के खुले नाले और गड्ढे दे रहे हैं हादसों को न्योता, लोग हो रहे हैं परेशान, जानें पूरी खबर।

शहर में एनआईटी दो प्याली चौक सड़क किनारे नाले को पिछले काफी समय से यूं ही खुला छोड़ा गया है। प्रशासन को किसी हादसे का इंतजार है। वही बड़खल झील चौक पर सड़क किनारे गड्ढा खोदने के बाद उसमें आधी अधूरी मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है।

फरीदाबाद के खुले नाले और गड्ढे दे रहे हैं हादसों को न्योता, लोग हो रहे हैं परेशान, जानें पूरी खबर।

जिसके चलते किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना हो सकती है। वही सेक्टर 48 के सामने गांव बड़खल की कुम्हार वाली गली के किनारे भी नाला खुला पड़ा है जिससे इन नालों के खुले होने की वजह से लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here