
सस्ते आईफोन के लालच में सेक्टर 75 के निवासी सुष्मिता पाला ने दो लाख रुपए गवा दिए। महिला ने इंस्टाग्राम पर मात्र 15 हजार रुपए में आईफोन का विज्ञापन देखा था। साइट पर विजिट करने के बाद महिला साइबर ठग के निशाने में आ गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में सुष्मिता ने बताया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पेज पर आईफोन 13 की बिक्री का विज्ञापन देखा था, जिसमें फोन की कीमत मात्र 25 हजार रुपए बताई गई थी। फोन सस्ता देख विज्ञापन पर क्लिक कर दिया। पेज पर पंजीकरण के लिए उनसे 999 रुपए लिए गए। इसके बाद अलग-अलग नंबरों से फोन आने शुरू हो गए।
फोन करने वालों ने उन्हें कस्टम, वेयरहाउस और जीएसटी आदि के नाम पर पैसे लेने शुरू कर दिया। आरोपियों ने हर बार कहा कि जाकर पैसे रिफंड हो जाएंगे। करीब दो लाख गवाने के बाद ना कोई मोबाइल मिला ना ही पैसे वापस मिले।
सेक्टर 12 स्थित टाउन पार्क में पास एक जलसा स्नेह नगर निगम के कर्मचारी के खाते में 15 हजार रुपए निकाल लिए। एनआईटी दो निवासी दीपांशु ने पुलिस को दी। शिकायत में बताया कि 17 जून को सेक्टर 12 के टाउन पार्क के बाहर रेडी पर जूस पी रहे थे। उन्हें यूपीआई से भुगतान करना चाहा, लेकिन तकनीकी समस्या की वजह से वह भुगतान नहीं हो पाया।
इस दौरान पास खड़े एक युवक की मदद करने के बहाने फोन लेकर पिन नंबर पूछ लिया। आरोपी ने कहा, भुगतान नहीं हो पा रहा है। कुछ देर बाद मोबाइल पर खाते से 15 हजार रुपए ट्रांसफर का संदेश मिला। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…