फरीदाबाद में चाकू लेकर आए बदमाशों से भिड़ी मां, 8 साल की मासूम बच्ची को अगवा होने से बचाया, जानें पूरी खबर।

0
565
 फरीदाबाद में चाकू लेकर आए बदमाशों से भिड़ी मां, 8 साल की मासूम बच्ची को अगवा होने से बचाया, जानें पूरी खबर।

एनआईटी इलाके में एक महिला ने ऐसे में दिखाई कि 8 साल की बच्ची को अगवा होने से बचाया और साथ ही बदमाश उल्टे पैर दौड़ गए। बदमाश से हाथापाई के दौरान महिला और उसके पति को चाकू लगने से जख्मी हो गए।

परंतु पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान हो गई है। रंजिश के चलते प्रयास किया गया। पुलिस ने कहा कि जल्दी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपी का भागने का फुटेज भी निकाल लिया गया है।

फरीदाबाद में चाकू लेकर आए बदमाशों से भिड़ी मां, 8 साल की मासूम बच्ची को अगवा होने से बचाया, जानें पूरी खबर।

करीब 36 साल की महिला ने पुलिस को बताया कि वह किराए के मकान में एनआईटी में रहती है। वह एक अस्पताल में कार्यरत है और उनके पति ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। सोमवार रात 10:00 बजे परिवार की सभी सदस्य खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे।

परिवार सोने जा रहा था। उसी दौरान एक युवक चाकू लेकर घर में घुस गया। घर में घुसते ही वह उनकी 8 वर्षीय बेटी को अपने साथ ले जाने लगा। आरोपी ने उनके गले पर चाकू रख दिया और उनकी बेटी को अगवा करने का प्रयास किया। इसी बीच बेटी को बचाने के लिए मां बदमाशों से भिड़ गई।

फरीदाबाद में चाकू लेकर आए बदमाशों से भिड़ी मां, 8 साल की मासूम बच्ची को अगवा होने से बचाया, जानें पूरी खबर।

फरीदाबाद के पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना है कि आरोपी का नाम विकास उर्फ मोंटू है जो बल्लभगढ़ का रहने वाला है। पीड़िता के अनुसार में उससे पहले से जानती है। आरोपी रंजिश के चलते बच्चे को अगवा करने के लिए बल्लभगढ़ से चाकू लेकर यहां घर तक आया था। घर में घुसते ही उसने मारपीट शुरू कर दी और आरोपी कई अपराधिक गतिविधियों में भी शामिल है।

शोर सुनकर लोग एकत्रित हो गए और देखकर आरोपी फरार हो गया। इसके बाद मामले की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची डायल 112 टीम ने घायलों को बीके अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here