फरीदाबाद में बिना रजिस्ट्री के कॉलोनी कटी, जिला योजनाकार विभाग के अधिकारियों पर करेंगे कार्यवाही, जाने पूरी खबर।

0
790
 फरीदाबाद में बिना रजिस्ट्री के कॉलोनी कटी, जिला योजनाकार विभाग के अधिकारियों पर करेंगे कार्यवाही, जाने पूरी खबर।

आरोप है कि बीते 8 सालों में फरीदाबाद में 400 से अधिक अवैध कॉलोनी विकसित हो चुकी है। जहां पर लोगों की जीवन भर की कमाई भूमाफिया हड़प रहे हैं। जिले में कॉलोनी बसाने का भू माफिया का खेल मिलीभगत से चल रहा है। हरियाणा सरकार ने करीब 43 अवैध कॉलोनियों को नियमित किया है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने बीते वर्ष ड्रोन सर्वे करवाकर पता किया था कि कितनी कॉलोनी कहां और कैसे बची हुई है।

फरीदाबाद में बिना रजिस्ट्री के कॉलोनी कटी, जिला योजनाकार विभाग के अधिकारियों पर करेंगे कार्यवाही, जाने पूरी खबर।

करीब 553 कॉलोनियों की पहचान की गई जो बहुत अधिक बताई गई टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग किसी कॉलोनी को बसने नहीं देने का दावा करता रहा और कॉलोनियां मिलीभगत से आबाद होती रहे। सर्वे में पाया गया कि करीब 112 कॉलोनियां ऐसी थी जो सरकारी जमीन पर कब्जा करके या फिर अरावली वन क्षेत्र में बसी हुई थी।

उन्हें नगर निगम ने सूची से हटा दिया था और करीब 349 अवैध कॉलोनियों का ब्यौरा राज्य सरकार को भेज दिया था। इनका सर्वे टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने पहले किया था।

फरीदाबाद में बिना रजिस्ट्री के कॉलोनी कटी, जिला योजनाकार विभाग के अधिकारियों पर करेंगे कार्यवाही, जाने पूरी खबर।

एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने भाजपा सरकार का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जन संवाद कार्यक्रम के तहत अपनी जनसभाएं कर के सरकारी पैसों का दुरुपयोग कर रही है और अगर सरकार शिकायतों का समाधान करना चाहती है तो क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को जरूर बुलाना चाहिए था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here