फरीदाबाद के सेक्टर 61 में बनेगा डिपो, इलेक्ट्रिक बसें भी इसी जगह पर होंगी चार्ज, जाने पूरी खबर।

0
495
 फरीदाबाद के सेक्टर 61 में बनेगा डिपो, इलेक्ट्रिक बसें भी इसी जगह पर होंगी चार्ज, जाने पूरी खबर।

हरियाणा सरकार ने सेक्टर 61 में सिटी बस डिपो के लिए जगह फाइनल कर हरी झंडी दिखा दी है। फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बस डिपो तैयार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। एफएमडीए ने सरकार से जुड़ी एजेंसी को एस्टीमेट और ड्राइंग बनाने का काम सौंप दिया है।

बस डिपो बनने के बाद शहर के लोगों को सही समय पर बस मिल जाएगी और बसों की संख्या में बढ़ोतरी भी की जाएगी। अधिकारियों की मानें तो गुड़गांव में बने बस डिपो की तर्ज पर ही डिपो तैयार किया जाएगा। अभी शहर में लोकल ट्रांसपोर्ट के सिटी कुछ खास ठीक नहीं है।

फरीदाबाद के सेक्टर 61 में बनेगा डिपो, इलेक्ट्रिक बसें भी इसी जगह पर होंगी चार्ज, जाने पूरी खबर।

लोगों को एक से दूसरी जगह जाने के लिए ऑटो रिक्शा की लोकल ट्रांसपोर्ट के तौर पर मौजूद है और प्राइवेट कंपनियों की क्या विकल्प है जो काफी महंगा है। इस वक्त शहर के बाहरी रूट पर 50 सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। लेकिन इन बसों को खड़ा करने और मेंटेनेंस के लिए उचित जगह नहीं है। इस वर्क बल्लभगढ़ रोडवेज डिपो में बसों को खड़ा किया जाता है।

फरीदाबाद के सेक्टर 61 में बनेगा डिपो, इलेक्ट्रिक बसें भी इसी जगह पर होंगी चार्ज, जाने पूरी खबर।

जहां जगह कम है। कुछ बसों को रात होती, गुड़गांव और भेज दिया जाता है और फिर वह बच्चे सुबह फरीदाबाद आती है। कई बार इसमें ज्यादा वक्त लगने की वजह से बस सही समय पर नहीं मिलती। डिपो बनने के बाद सभी बसें सेक्टर 61 से ही चलेंगी। ऐसे में देरी की कोई गुंजाइश नहीं है। बताया गया है कि जो 50 से शहर में चल रही है, अब डिपो बनने से सो और आने की उम्मीद बढ़ गई है जिसे शहर के रूटों पर चलाया जाएगा।

फरीदाबाद के सेक्टर 61 में बनेगा डिपो, इलेक्ट्रिक बसें भी इसी जगह पर होंगी चार्ज, जाने पूरी खबर।

एफएमडीए के सीईओ एडिशनल डॉक्टर गरिमा मित्तल का कहना है कि सेक्टर 61 में बस डिपो के लिए सरकार से हरी झंडी मिल चुकी है। डिपो का प्रारूप कैसा होगा, इसे लेकर काम चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here