Faridabad में बनेगा वर्ल्ड क्लास Railway Station, तैयार होने के बाद कुछ इस तरह दिखेगा स्टेशन

0
437
 Faridabad में बनेगा वर्ल्ड क्लास Railway Station, तैयार होने के बाद कुछ इस तरह दिखेगा स्टेशन

बहुत जल्द फरीदाबाद जिले की सूरत बदलने जा रही हैं, क्योंकि फरीदाबाद में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनने जा रहा हैं। इसकी पूरी जानकारी देने के लिए रेलवे विभाग की ओर से एक प्रोग्रेस रिपोर्ट जारी की गईं हैं।

Faridabad में बनेगा वर्ल्ड क्लास Railway Station, तैयार होने के बाद कुछ इस तरह दिखेगा स्टेशन

इस प्रोग्रेस रिपोर्ट में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की और अधिक जानकारी देते हुए रेलवे विभाग ने बताया है कि,”इस नए स्टेशन का मास्टर प्लान, सर्कुलेशन प्लान, स्टेशन बिल्डिंग, नॉर्थ फुट ओवरब्रिज और मल्टीलेवल कार पार्किंग का जनरल एरेंजमेंट ड्राइंग (GAD) अप्रूव कर दिया गया है। मॉडल डिजाइन बेसिस रिपोर्ट (DBR) जल्द अप्रूव होगी। वहीं North फुट ओवरब्रिज का डिजाइन अप्रूवल की प्रोसेस में है।”

Faridabad में बनेगा वर्ल्ड क्लास Railway Station, तैयार होने के बाद कुछ इस तरह दिखेगा स्टेशन

जानकारी के लिए बता दें कि, रेलवे विभाग ने पुराने मकानों को तोड़ना शुरू कर दिया है, ताकि उस जगह पर मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाया जा सके। इस कार पार्किंग में एक बार मे 250 कार, 350 बाइक और स्कूटी पर हों सकती हैं।

बीते रविवार को उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि,”रेलयात्रियों को बेहतरीन सुविधा के साथ बेतहर सफर देने का प्रयास किया जा रहा है। हरियाणा के फरीदाबाद रेलवे स्टेशन का कायापलट करने का काम शुरू हो चुका है। यह स्टेशन किसी एयरपोर्ट या मॉल से कम नहीं होगा। इस परियोजना पर 261.97 करोड़ रुपये की लागत आएगी।”

Faridabad में बनेगा वर्ल्ड क्लास Railway Station, तैयार होने के बाद कुछ इस तरह दिखेगा स्टेशन

बता दें कि, जबतक इस रेलवे स्टेशन का काम पूरा नहीं हों जाता, तब तक के लिए टिकट विंडो को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं कार्यालयों को भी दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा, जिसके लिए अस्थायी कार्यालयों का निर्माण कार्य शुरू के दिया गया है।

ये होगा इस रेलवे स्टेशन में ख़ास

यात्रियों की टिकट बुकिंग-रिजर्वेशन और भी अन्य सेवाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे।

इस स्टेशन पर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाई जाएगी, इस बिल्डिंग को एलिवेटेड कॉरिडोर की सहायता से स्टेशन से जोड़ा जाएगा।

इस स्टेशन पर यात्रियों को सिटी सेंटर की तरह शॉपिंग की सुविधा मिलेगी।

इस स्टेशन पर वेटिंग एरिया, वेटिंग लाउंज, रिटायरिंग रूम और फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं रहेंगी।

इस स्टेशन में लिफ्ट-एस्केलेटर की सुविधा होगी, जिस वजह से यह स्टेशन दिव्यांग फ्रेंडली होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here