Faridabad की सड़कों पर खुले में बह रहे सीवर के गंदे पानी का जिम्मेदार कौन, जनता या अधिकारी

0
243
 Faridabad की सड़कों पर खुले में बह रहे सीवर के गंदे पानी का जिम्मेदार कौन, जनता या अधिकारी

बीते कुछ समय से फरीदाबाद की सड़कों पर लगातार सीवर का गंदा पानी बह रहा हैं, जिस वजह से फ़रीदाबाद की ज्यादातर सड़कों पर जलभराव रहता हैं। लगातार बह रहे गंदे पानी को देख कर लगता है कि जिला प्रशासन वाटर पॉल्यूशन और जलभराव को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं।

Faridabad की सड़कों पर खुले में बह रहे सीवर के गंदे पानी का जिम्मेदार कौन, जनता या अधिकारी

क्योंकि इस गंदे बहते पानी पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कुछ दिन पहले DC विक्रम सिंह ने सेक्टर 12 के लघु सचिवालय में सभी विभागों के अधिकारियो के साथ एक बैठक की थीं। जिसमें उन्होंने सभी अधिकारियो को आदेश दिए थे कि, वह जलभराव वाली जगहों का निरीक्षण करके, जलभराव की समस्या को दूर करें। साथ ही उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जो खुले में सीवर का पानी बहाते हैं।

Faridabad की सड़कों पर खुले में बह रहे सीवर के गंदे पानी का जिम्मेदार कौन, जनता या अधिकारी

लेकिन अभी तक अधिकारियो ने DC के आदेश का पालन नहीं किया है। क्योंकि अभी भी सेक्टर 20 में एक खाली प्लाट में सीवर के गंदे पानी को खुलेआम बहाया जा रहा हैं। यह गंदा पानी ग्राउंड वॉटर को दूषित कर रहा है, इसके अलावा इस पानी से कई तरह की बीमारियां होने का भी खतरा है।

बता दें कि सेक्टर 20 का एरिया कमर्शियल हैं, यहां पर कई होटल और संस्थान बने हुए हैं। इसके साथ ही यह एरिया नेशनल हाईवे से भी लगता है। इसलिए यह एरिया बहुत ही महत्त्वपूर्ण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here