Faridabad से जाने वाले कांवड़िये दे ध्यान, इस वजह से आपको यात्रा में हों सकती है परेशानी

0
319
 Faridabad से जाने वाले कांवड़िये दे ध्यान, इन वजह से आपको यात्रा में हों सकती है परेशानी Faridabad से जाने वाले कांवड़िये दे ध्यान, इस वजह से आपको यात्रा में हों सकती है परेशानी

सावन का महीना शुरू हो चुका है, इस महीने में बहुत से श्रद्धालु कावड़ लेने के लिए हरिद्वार जाते हैं। ऐसे में कांवड़ियो को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए सरकार ने बहुत से बंदोबस किए हैं, जैसे हरिद्वार रूट के लिए नई बस चलाना आदि। लेकिन इन सब तैयारियो के बाद भी कुछ तैयारी नहीं हुई है।

Faridabad से जाने वाले कांवड़िये दे ध्यान, इस वजह से आपको यात्रा में हों सकती है परेशानी

क्योंकि अभी तक कावड़ यात्रा के लिए रास्ते को ठीक नहीं किया गया है, वह रास्ता अभी भी जगह जगह से टूटा हुआ है। इन टूटी हुई सड़कों पर गंदा पानी भरा रहता हैं, जिसमें से बड़ी गंदी बदबू आती हैं। बता दें कि इन रास्तों की मरम्मत हों गई है ऐसा सिर्फ़ कागजों में हैं, लेकिन असल में नहीं। दरअसल खेड़ी पुलिस ने 22 जून को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर कावड़ यात्रा रूट का निरीक्षण किया था, जिसमें उन्होंने टूटी हुई सड़कों को दुरुस्त कराने का और छोटे कट बंद करनें का आदेश दिया था।

Faridabad से जाने वाले कांवड़िये दे ध्यान, इस वजह से आपको यात्रा में हों सकती है परेशानी

लेकिन अभी तक उनके आदेश का पालन नहीं हुआ है। आने वाले दिनों में अगर इन सड़कों की मरम्मत नहीं की गई तो यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। इस मामले में पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि,”चार जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू हों गई हैं। हजारों कांवड़िये फरीदाबाद से होकर पलवल, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश जाते हैं, ऐसे में कांवड़ियो को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इस लिए इन सड़कों को ठीक कराया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here