Faridabad के तालाबों की बदलेगी सूरत, यहां जानें

0
263
 Faridabad के तालाबों की बदलेगी सूरत, यहां जानें

काफ़ी लंबे समय से सूखे पड़े फरीदाबाद शहर के तालाबों की अब सूरत बदलने वाली है। क्योंकि बहुत जल्द ही सूखे पड़े हुए तालाबों को दुबारा पानी से भरा जाएगा। इन तालाबों को सेक्टर 21 के नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से भरा जाएगा।

Faridabad के तालाबों की बदलेगी सूरत, यहां जानें

बता दें कि सेक्टर 21 में नया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बड़खल झील को पानी से भरने के लिए बनाया गया है, इस पानी को बड़खल झील तक पहुंचाने के लिए चार किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई हैं। फरीदाबाद के सूखे तालाबों को दुबारा पानी से भरने के लिए बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा ने अधिकारियो से कहा है,”जब बड़खल झील पानी से भर जाएगी, तो पानी रोजाना बचेगा। इस बचे हुए पानी को शहर के सूखे हुए तालाबों में डाल दें।” इस काम से न सिर्फ तालाब सवरंगे, बल्कि वाटर लेवल भी सुधरेगा।

Faridabad के तालाबों की बदलेगी सूरत, यहां जानें

जानकारी के लिए बता दें कि, बड़खल झील अरावली की पहाड़ियों में स्थित है, बीते कुछ सालों से यह झील पूरी तरह से सूख गई हैं। इसको दुबारा पानी से भरने के लिए हरियाणा सरकार पिछले 4 सालों से काम कर रही हैं, लेकिन अभी तक यह काम पूरा नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here