मानसून की तैयारी में जुटा Faridabad का नगर निगम, बरसात में जनता को मिलेंगी थोड़ी राहत

0
286
 मानसून की तैयारी में जुटा Faridabad का नगर निगम, बरसात में जनता को मिलेंगी थोड़ी राहत

मानसून का महीना आ चुका है ऐसे में लोगों को जलभराव की समस्या से थोड़ा सा निजात दिलाने के लिए फ़रीदाबाद नगर निगम पहले ही तैयारी में जुट गया है। दरअसल नगर निगम तारकोल से बनी हुई सड़कों को ठीक करने में लग गया है।

मानसून की तैयारी में जुटा Faridabad का नगर निगम, बरसात में जनता को मिलेंगी थोड़ी राहत

फिलहाल बीते बुधवार से नगर निगम ने तिकोना पार्क, NIT एक, डबुआ कॉलोनी, जनता कॉलोनी की तारकोल की सड़कों पर बने हुए गढ्ढों को मिट्टी से भर रहा हैं। यह काम JCB की सहायता से किया जा रहा हैं। बता दें कि स्मार्ट सिटी कि सड़कें पूरी तरह से जजर हो चुकी हैं, दो पहिया वाहन चालक इन सड़कों पर जान हथेली में लेकर वाहन चलाते हैं।

मानसून की तैयारी में जुटा Faridabad का नगर निगम, बरसात में जनता को मिलेंगी थोड़ी राहत

क्योंकि इन सड़कों पर उनका बहुत जल्दी ही बैलेंस बिगड़ता है, जिस वजह से वह दुर्घटना का शिकार हो जाते है। इस संबंध में नगर निगम के चीफ इंजीनियर बिजेंद्र कर्दम ने बताया है कि,”सड़कों के गढ्ढे भरने का काम शुरू कर दिया गया है। ताकि बरसात में लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। मॉनसून खत्म होने के बाद नई सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा।”

इन जगहों पर टूटी है सड़क

चिमनी बाई धर्मशाला की रोड पूरी तरह से खराब है,इस सड़क से ही SGM नगर जाया जाता हैं। सेक्टर 16-17 की सड़क की स्थिति खराब है, इस सड़क से बाईपास और ओल्ड फरीदाबाद जाया जाता हैं। NIT डबुआ सब्जी मंडी की सड़क भी टूटी हुई है, इस सड़क से सैनिक कॉलोनी होते हुए गुरुग्राम जाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here