Faridabad के जिन लोगों को सरकारी काम कराने हैं उनके लिए ये खबर बड़े काम की है। अब आने वाले कुछ दिनों तक आपका काम नहीं हों पाएगा। क्योंकि शहर के सभी सरकारी क्लर्क हड़ताल पर चले गए हैं। जिस वजह से सारे दफ्तर खाली पड़े हैं।
सभी क्लर्क अपने वेतन की बढ़ोतरी के लिए ये हड़ताल कर रहे हैं। बीते गुरुवार को 400 से भी ज्यादा क्लर्क ने सेक्टर 12 के लघु सचिवालय के सामने इकट्ठा होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी। इसी दौरान नगर निगम फेडरेशन के प्रधान रमेश जागलान के साथ निगम के 100 से ज्यादा क्लर्क समर्थन देने के लिए पहुंचे थे। उनका समर्थन करते हुए प्रधान जी ने कहा था कि,”जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, जब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।” इस हड़ताल से लाइसेंस, रजिस्ट्री, SDM कार्यालय के काम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सभी काम प्रभावित रहें।
बता दें कि इस प्रदर्शन की अध्यक्षता क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के प्रधान सूर्य प्रताप कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि , “क्लर्क की बेसिक सैलरी 35,400 रूपए है, जोकि काफ़ी कम है। अपनी सैलरी को बढ़ाने के लिए ही क्लर्क हड़ताल कर रहे हैं, यदि सरकार ने इनकी मांग नहीं मानी तो ये हड़ताल और आगे भी बढ़ सकती हैं।”