Faridabad की सड़कों पर जो कूड़ा जमा हो रहा था, उसको लेकर अब आपकी समस्या खत्म होने वाली है। क्योंकि इकोग्रीन के वेंडरों ने अपनी हड़ताल खत्म करके, एक बार फिर से कूड़ा उठाने का काम शुरु कर दिया है। अब पहले की तरह ही शहर का सारा कूड़ा बंधवाडी प्लांट भेजा जाएगा।
बता दें कि, जब इकोग्रीन के वेंडरों इस कूड़े को नहीं उठा रहें थे, तो जगह जगह पर कूड़े के ढेर जमा हो गए थे।सेक्टर 21 के कलेक्शन सेंटर के बाहर तक कूड़ा आ गया था। लेकिन अब फिर से वेंडरों ने कूड़ा उठाना शुरू कर दिया है, जिस वजह से अब जल्द ही लोगों को गंदगी से निजात मिलेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि नगर निगम ने इकोग्रीन को चेतावनी दी थी कि, अगर उसके वेंडरो ने शुक्रवार से काम दुबारा शुरू नहीं किया तो, कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम की इस चेतावनी के बाद से इकोग्रीन कंपनी ने अपने वेंडरो को आश्वासन देकर दुबारा काम पर भेजा है कि, 15 दिन के अंदर अंदर उनकी सारी समस्या सुलझा दी जाएगी।