स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को अब मिलेंगी रफ्तार, क्योंकि अब Faridabad की सड़कों से उठेगा कूड़ा

0
188
 स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को अब मिलेंगी रफ्तार, क्योंकि अब Faridabad की सड़कों से उठेगा कूड़ा

Faridabad की सड़कों पर जो कूड़ा जमा हो रहा था, उसको लेकर अब आपकी समस्या खत्म होने वाली है। क्योंकि इकोग्रीन के वेंडरों ने अपनी हड़ताल खत्म करके, एक बार फिर से कूड़ा उठाने का काम शुरु कर दिया है। अब पहले की तरह ही शहर का सारा कूड़ा बंधवाडी प्लांट भेजा जाएगा।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को अब मिलेंगी रफ्तार, क्योंकि अब Faridabad की सड़कों से उठेगा कूड़ा

बता दें कि, जब इकोग्रीन के वेंडरों इस कूड़े को नहीं उठा रहें थे, तो जगह जगह पर कूड़े के ढेर जमा हो गए थे।सेक्टर 21 के कलेक्शन सेंटर के बाहर तक कूड़ा आ गया था। लेकिन अब फिर से वेंडरों ने कूड़ा उठाना शुरू कर दिया है, जिस वजह से अब जल्द ही लोगों को गंदगी से निजात मिलेगा।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को अब मिलेंगी रफ्तार, क्योंकि अब Faridabad की सड़कों से उठेगा कूड़ा

जानकारी के लिए बता दें कि नगर निगम ने इकोग्रीन को चेतावनी दी थी कि, अगर उसके वेंडरो ने शुक्रवार से काम दुबारा शुरू नहीं किया तो, कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम की इस चेतावनी के बाद से इकोग्रीन कंपनी ने अपने वेंडरो को आश्वासन देकर दुबारा काम पर भेजा है कि, 15 दिन के अंदर अंदर उनकी सारी समस्या सुलझा दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here