योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर चलेगा Faridabad शहर में, यहां जानें क्या है इसके पीछे की वजह

0
316
 योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर चलेगा Faridabad शहर में, यहां जानें क्या है इसके पीछे की वजह

इन दिनों UP में केवल 2 ही चीज़े फैमस हो रहीं हैं, पहली राम मंदिर, दूसरा बुलडोजर बाबा। अब बहुत जल्द ही UP का बुलडोजर बाबा फ़रीदाबाद शहर के बल्लबगढ़ में चलने वाला हैं। दरअसल ये बुलडोजर उन अवैध मकानों पर चलेगा, जो यूपी के सिंचाई विभाग के नाले के आस पास बने हैं।

योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर चलेगा Faridabad शहर में, यहां जानें क्या है इसके पीछे की वजह

बता दें कि कुछ लोगों ने सिंचाई विभाग के नाले के आस पास पड़ी हुई जमीन पर पक्के मकान बनाकर कब्ज़ा कर लिया है। इस जमीन की पैमाइश होने के बाद इन सैकडो मकानों को तोड़ा जाएगा। क्योंकि पैमाइश होने के बाद सिंचाई विभाग ने उन मकानों पर लाल रंग के निशान लगा दिए हैं, जिन पर बुलडोजर चलेगा।

योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर चलेगा Faridabad शहर में, यहां जानें क्या है इसके पीछे की वजह

जब से विभाग ने जमीन की पैमाइश की है, जब से ही कॉलोनी में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ गईं हैं। क्योंकि ये कॉलोनी करीब 35 साल पहले बसाई गई थीं। जानकारी के मुताबिक़, मोहना रोड़ पर स्थित आकाश सिनेमा हाल के पीछे गंदे नाले सहित 50 फुट चौड़ी जमीन सिंचाई विभाग की है। विभाग की इस जमीन पर मुकेश कॉलोनी, जैन कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, और पंजाबी धर्मशाला के आस पास के लोगो ने अवैध कब्जा कर लिया है।

इस संबंध में जब बल्लबगढ़ के SDM त्रिलोक चंद से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि,”नाले के आस पास की जमीन की पैमाइश करके उसकी रिपोर्ट UP सिंचाई विभाग को दे दी गई हैं। ऊंचा गांव से लेकर रानी की छतरी तक नाले की जमीन पर अवैध मकान बने हुए हैं, जिन्हें UP सिंचाई विभाग तोड़ेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here