फरीदाबाद के लोगों की यात्रा और भी ज्यादा सुगम करनें के लिए फ़रीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण(FMDA) ने एक योजना तैयार की है। जिसके तहत अब ग्रेटर फरीदाबाद के सभी रुट पर सिटी बस चलाई जाएंगी। इन सिटी बसों को चलाने के लिए शहर में 50 इलेक्ट्रिक बसे लाई जाएगी।
इस योजना को जल्दी से लागू करने के लिए मुख्यालय स्तर पर टेंडर की प्रक्रिया अगले एक महीने में पूरी कर ली जाएगी। जिसके बाद एक दो महीने में ही 50 नई बस आ जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि, फिलहाल ग्रेटर फरीदाबाद की आबादी 10 लाख से ज्यादा हैं। इन नई बसों के आने से यहां की परिवहन सुविधा में थोड़ा सुधार होगा।
इसी के साथ बता दें कि ये बस सिर्फ़ ग्रेटर फरीदाबाद में ही नहीं बल्कि पूरे शहर में चलेंगी, जिसके लिए रूट चार्ट नई तरह से तैयार किया जाएगा। ग्रेटर फरीदाबाद में बस स्टॉप निर्धारित किया जाएगा। इतना ही नहीं बसों के बेहतर संचालन के लिए सेक्टर 62 में बनने वाले बस डिपो को बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी।