फरीदाबाद वासियों को जल्द मिलेगा नया एक्सप्रेसवे, NCR के 3 शहरो को आपस में जोड़ेगा ये नया एक्सप्रेसवे

0
233
 फरीदाबाद वासियों को जल्द मिलेगा नया एक्सप्रेसवे, NCR के 3 शहरो को आपस में जोड़ेगा ये नया एक्सप्रेसवे

फरीदाबाद के लोगो को बहुत जल्द एक नया एक्सप्रेसवे मिलने वाला हैं। इस नए एक्सप्रेसवे के बनने के बाद से आपकी यात्रा और भी सुविधाजनक हों जाएगी। यह नया एक्सप्रेसवे फरीदाबाद-नोएडा-गजियाबाद शहर को आपस में जोड़ेगा।

फरीदाबाद वासियों को जल्द मिलेगा नया एक्सप्रेसवे, NCR के 3 शहरो को आपस में जोड़ेगा ये नया एक्सप्रेसवे

बता दें कि फिलहाल फरीदाबाद से नोएडा या गजियाबाद जानें के लिए दिल्ली से होकर जाना पड़ता हैं, जिस वजह से 2 घंटे से ज्यादा समय लगता है। लेकिन इस एक्सप्रेसवे के बन जानें के बाद से आप तीनों शहरो के लिए मिनटों में सफ़र तय कर सकतें है। जानकारी के मुताबिक़, जल्द ही FNG(फरीदाबाद-नोएडा-गजियाबाद) योजना को पंख लगने वाले हैं।

फरीदाबाद वासियों को जल्द मिलेगा नया एक्सप्रेसवे, NCR के 3 शहरो को आपस में जोड़ेगा ये नया एक्सप्रेसवे

क्योंकि लोक निर्माण विभाग ने इस योजना का पूरा खाका तैयार करने के लिए सलाहकार एजेंसी नियुक्त करने की तैयारी तेज कर दी है। सलाहकार एजेंसी नियुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने सरकार से बजट की मांग की है। जिसके लिए लोक निर्माण विभाग ने सरकार को एक पत्र भी भेजा है। सूत्रों के मुताबिक़ एजेंसी करीब 40 से 50 लाख रुपए लेगी। इसके बाद टेंडर निकलेंगे और फिर सलाहकार एजेंसी इस परियोजना का पूरा बजट तैयार करके सरकार को सौंपेगी।

लोक निर्माण विभाग के अनुसार इस परियोजना पर करीब 750 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इस खर्च को हरियाणा और UP सरकार आधा आधा वहन करेगी। इस परियोजना के लिए सरकार कुछ जमीन खरीदेगी। इसके साथ ही युमना नदी पर भी पुल बनेगा। प्रदेश सरकार ने इस परियोजना को मंजूरी देकर मास्टर प्लान 2031 में शामिल कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here