बारिश के इस सुहाने मौसम में अगर आपका मन मसूरी के झरने देखने का हो रहा है, लेकिन समय की कमी की वजह से आप जा नहीं पा रहे हैं तो, ये यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है।
क्योंकि आप इन दिनों अरावली की पहाड़ियों की गोद में बसे कोटद्वार गांव और परसोन मंदिर के पास बहने वाले झरने को देख सकते है। यह झरना आपको मसूरी के झरनों की याद दिला देगा। जानकारी के लिए बता दें कि यह झरना केवल बारिश के दिनों में ही बहता है और यह जगह फरीदाबाद शहर में ही स्थित है।
इस झरने की खूबसूरती को निहारने के लिए लो दूर-दूर से आते हैं और झरने में डुबकी लगाकर इस झरने के बहते हुए पानी का आनंद लेते हैं।बता दें कि इस झरने का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है। परसोन मंदिर के पुजारी के मुताबिक यह मंदिर हजारों साल से ऋषि-मुनियों की तपोस्थली रहा है। महाभारत काल में पांडवों ने भी यहां पर तप किया था। जिस वजह से यह झरना बहना शुरू हुआ था। उन्हीं के द्वारा ही यहां पर 7 कुंडो का निर्माण भी किया गया था।