PWD के अंडर Faridabad के B.K अस्पताल की ANM वर्कर ट्रेनिंग बिल्डिंग जल्द होगी दुरुस्त

0
321
 PWD के अंडर Faridabad के B.K अस्पताल की ANM वर्कर ट्रेनिंग बिल्डिंग जल्द होगी दुरुस्त

फरीदाबाद के नर्सिंग छात्रों के लिए यह खबर बड़े ही काम की है। क्योंकि अब बहुत जल्द ही B.K सिविल अस्पताल में बनी हुई ANM(आगिजलरी नर्स मिडवाइफरी) वर्कर ट्रेनिंग बिल्डिंग दुरुस्त होने वाली है।

PWD के अंडर Faridabad के B.K अस्पताल की ANM वर्कर ट्रेनिंग बिल्डिंग जल्द होगी दुरुस्त

इस बिल्डिंग की मेंटिनेंस का काम PWD की देख रेख में होगा। PWD ने जल्दी से यह काम पूरा करने के लिए अभी से टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी है, टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले महीने से काम शुरू कर दिया जाएगा। PWD इस काम को 6 महीने में पूरा करके देगी।जानकारी के मुताबिक़ इस पूरे काम में 24 लाख 54 हज़ार का खर्च आएगा, इस पूरे खर्चे को स्वास्थ्य विभाग उठाएगा।

PWD के अंडर Faridabad के B.K अस्पताल की ANM वर्कर ट्रेनिंग बिल्डिंग जल्द होगी दुरुस्त

जानकारी के लिए बता दें कि, इन दिनों ANM बिल्डिंग की हालत ठीक नहीं है, इसकी छत से पानी टपकता है और दीवारो से सीमेंट छूटता है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग इस बिल्डिंग को दुरुस्त करा रहा है। इसी के साथ बता दें कि यह बिल्डिंग BK सिविल अस्पताल में OPD बिल्डिंग के पीछे की तरफ बनी हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here