Faridabad का ये चौराहा अब नज़र आएगा हरा-भरा, इस चौराहे पर इतने करोड़ लागत से की जाएगी प्लांटेशन

0
221
 Faridabad का ये चौराहा अब नज़र आएगा हरा-भरा, इस चौराहे पर इतने करोड़ लागत से की जाएगी प्लांटेशन

फरीदाबाद शहर के सेक्टर 15/16 का चौराहा अब बहुत जल्द ही हरा -भरा और स्वच्छ दिखने वाले हैं। क्योंकि इसको हरा भरा और स्वच्छ बनाने का जिम्मा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद NIT और रोटरी क्लब ट्यूलिप ने उठा लिया है। दोनों रोटरी क्लब ने इसे ग्रीन और क्लीन करने की मुहिम बीते शनिवार को शुरू की हैं।

Faridabad का ये चौराहा अब नज़र आएगा हरा-भरा, इस चौराहे पर इतने करोड़ लागत से की जाएगी प्लांटेशन

बता दें कि ये दोनों रोटरी क्लब FMDA के साथ मिलकर इस चौक की ग्रीन बेल्ट को विकसित करेंगे और उसकी देख रेख करेंगे। जानकारी के मुताबिक़ ये दोनों रोटरी क्लब इस चौक पर 2.5 करोड़ की लागत से 1 हज़ार बैमबू के पौधे लगाएंगे।

Faridabad का ये चौराहा अब नज़र आएगा हरा-भरा, इस चौराहे पर इतने करोड़ लागत से की जाएगी प्लांटेशन

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के डीजी रोटेरियन जितेंद्र गुप्ता और दीप्ति गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में इस क्लब की शुरुआत की। इस दौरान रॉटरी NIT के प्रधान विरेंद्र मेहता, रोटरी ट्यूलिप की प्रधान डॉ. करुणा पाल गुप्ता और क्लब के सदस्यों ने एक साथ मिलकर पौधारोपण किया।

इस मौके पर रोटेरियन विनय भाटिया, नीरज भूटानी, कुलदीप साहनी, अनिल मग्गू, विपिन मेहंदीरत्ता, राजन गेरा, गुरनाम सिंह, विवेक सूद, राजीव सूद और रोटरी टयूलिप से क्लब सचिव पूनम चौधरी, वाइस प्रजिडेंट मीनू गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष गिल मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here