Faridabad की जनता को बहुत जल्द मिलेगा ग्रीन एक्सप्रेसवे, इन एक्सप्रेसवे से बनेंगी बेहतर कनेक्टिविटी

0
349
 Faridabad की जनता को बहुत जल्द मिलेगा ग्रीन एक्सप्रेसवे, इन एक्सप्रेसवे से बनेंगी बेहतर कनेक्टिविटी

फ़रीदाबाद से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक रोजाना सफ़र करनें वाले यात्रियों के लिए ये ख़बर बड़े ही काम की है। क्योंकि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अच्छी कनेक्टिविटी बनाने के लिए KMP की तर्ज़ पर ग्रीन एक्सप्रेसवे बनने वाला हैं। इस एक्सप्रेसवे को जल्दी से बनाने के लिए निर्माण एजेंसी ने तेज़ी से काम शुरू कर दिया है, इसके लिए निर्माण एजेंसी ने गांव फुंफदा और मोहना में दो जगह पर मिक्सचर प्लांट लगाए हैं।

Faridabad की जनता को बहुत जल्द मिलेगा ग्रीन एक्सप्रेसवे, इन एक्सप्रेसवे से बनेंगी बेहतर कनेक्टिविटी

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से साहुपुरा IMT चौक से आप सीधे नोएडा एयरपोर्ट जा सकेंगे। वही इस एक्सप्रेसवे को बल्लबगढ़ के पास जेवर एयरपोर्ट से भी जोड़ा जाएगा, जिसके बाद आप बल्लबगढ़ से जेवर एयरपोर्ट का सफ़र सिर्फ़ 15 मिनिट में तय कर सकते हैं। इस एक्सप्रेसवे को जमीन से 50 फीट की ऊंचाई पर बनाया जाएगा।

Faridabad की जनता को बहुत जल्द मिलेगा ग्रीन एक्सप्रेसवे, इन एक्सप्रेसवे से बनेंगी बेहतर कनेक्टिविटी

जानकारी के मुताबिक़ इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए 12 गांव की जमीन अधिग्रहण की गईं हैं, इन 12 गांव में सोतई, मच्छगर, बहबलपुर, फुंफदा, मोहना, पंहेड़ा खुर्द, गढखेडा, नरहावली, छायंसा, हीरापुर, नरियाला गांव शामिल हैं। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद से औधोगिक सेक्टरों को काफ़ी सहूलियत मिलेंगी, क्योंकि इस एक्सप्रेसवे से माल ढुलाई में आसानी होगी।

बता दें कि, नोएडा एयरपोर्ट को जानें वाला ये एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय राजमार्ग फ़रीदाबाद, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे, कुंडली गाजियाबाद पलवल एक्सप्रेसवे, और यमुना एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here