Faridabad के जो वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग जन ESI कार्ड धारक हैं, उनके लिए ये ख़बर बड़े ही काम की है। क्योंकि ESIC NIT 3 ने आपकी सहायता करनें के लिए एक ऐसी पहल शुरू की हैं, जिसे सुनने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल ESI के कर्मचारी अब ESI कार्ड धारकों के घर दवा पहुंचाते हैं और उनका ब्लड सैंपल लेने के लिए भी उनके घर ही जाते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि पलवल और फरीदाबाद में फिलहाल 6 लाख ESI कार्ड धारक हैं। एक कार्ड से लगभग 4 लोग जुड़े हुए होते हैं। यानि कि दोनों जिलों में कुल 24 लाख लोग इलाज के लिए ESI अस्पताल और डिस्पेंसरी पर निर्भर है।
इसी के साथ बता दें कि, ESI अस्पताल की OPD में रोजाना लगभग 4 हज़ार लोग इलाज के लिए आते हैं। जिसमें से 20 प्रतिशत लोग वरिष्ठ और दिव्यांग होते हैं। हालाकि हॉस्पिटल में दवा देने के लिए 10 खिड़की हैं, लेकिन फिर भी वरिष्ठ और दिव्यांग जनों को दवाई लेने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता था। लेकिन ESI की इस पहल के बाद से वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग जनों को लंबी लंबी लाइनों से छुटकारा मिल गया है।
वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग जनों को और ज्यादा दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए अस्पताल प्रबंधन उन्हें जागरूक कर रहा हैं, कि वह इलाज कराके सीधे अपने घर चले जाए। दवाई उनके घर पहुंचा दी जाएगी।