Faridabad के प्रशासन ने शहर की जनता को बनाया खतरो का खिलाड़ी, यहां जानें कैसे

0
395
 Faridabad के प्रशासन ने शहर की जनता को बनाया खतरो का खिलाड़ी, यहां जानें कैसे

इन दिनों फरीदाबाद की जनता खतरो की खिलाड़ी बनी हुई हैं, क्योंकि जब वह आम दिनों में ही स्मार्ट सिटी की टूटी, गंदे पानी से भरी हुई सड़कों पर जान हथेली में लेकर चलती हैं। लेकिन अब तो मानसून का मौसम है, ऐसे में शहर की सड़कों की हालत और भी ज्यादा खराब है। जिस वजह से जनता की दिक्कत और बढ़ गई हैं।

Faridabad के प्रशासन ने शहर की जनता को बनाया खतरो का खिलाड़ी, यहां जानें कैसे

क्योंकि शहर की सड़कों पर बारिश के तीन दिन बाद भी पानी भरा हुआ है। बता दें कि ओल्ड फरीदाबाद के सेक्टर 20 की सड़क का तो बहुत ही बुरा हाल है। वहीं NIT 3, IMT रोड, सेक्टर 3 की नहर के किनारे बनी हुई सड़क, तिकोना पार्क रोड, सेक्टर 15ए, सेक्टर 16, हार्डवेयर चौक, प्याली चौक, आयशर चौक की सड़क का भी काफ़ी बुरा हाल है। इतना ही नहीं कुछ दिन पहले अजरौदा चौक की रोड धंस गई थी। हालांकि उस सड़क को जभी के जभी ठीक करा लिया गया। लेकिन फिर भी ये सड़कें किसी 2 पहिया वाहन चालक के लिए मौत के न्यौते से कम नहीं है।

Faridabad के प्रशासन ने शहर की जनता को बनाया खतरो का खिलाड़ी, यहां जानें कैसे

जानकारी के लिए बता दें कि आई साल प्रशासन इन सड़कों को दुरुस्त करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करता है, केवल सरकारी कागजों में दिखाने के लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here