Faridabad जिले के 55 गांव की सड़के हाेंगी दुरुस्त, इतने करोड़ की लागत से बनाई जाएगी ये सड़कें

0
455
 Faridabad जिले के 55 गांव की सड़के हाेंगी दुरुस्त, इतने करोड़ की लागत से बनाई जाएगी ये सड़कें

फरीदाबाद के लोगों के लिए ये खबर बड़े ही काम की है, क्योंकि अब बहुत जल्द आपको टूटी फूटी, गंदे पानी से भरी हुई और रात के अंधेरे वाली सड़को से छुटकारा मिलने वाला हैं। दरअसल फरीदाबाद के 55 गांव की 100 किलोमीटर सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। जिसके बाद से वाहन चालकों को काफ़ी राहत मिलेगी।

Faridabad जिले के 55 गांव की सड़के हाेंगी दुरुस्त, इतने करोड़ की लागत से बनाई जाएगी ये सड़कें

जानकारी के लिए बता दें कि इनमें से कुछ सड़कों के टेंडर जारी किए जा चुके हैं, वहीं कुछ सड़कों के जारी करना बाकी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही अगले महीने से इन सड़कों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस पुरे कार्य पर प्रशासन 110 करोड़ रुपए खर्च करेगा।

Faridabad जिले के 55 गांव की सड़के हाेंगी दुरुस्त, इतने करोड़ की लागत से बनाई जाएगी ये सड़कें

जानकारी के मुताबिक़ तिगांव विधानसभा क्षेत्र की 30 सड़कें है,इन 55 गांव की सड़कों में से। जोकि सबसे ज्यादा हैं। बाकि की सड़कें पृथला और फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की है। वैसे ये सभी सड़कें गांव को आपस में जोड़ती है। रोजाना लाखों लोग इन सड़कों से गुजरते हैं, ऐसे में इन सड़को का दुरुस्त होना ज़रूरी है।

इसी के साथ बता दें कि कईं महीनों से इन सड़कों के बजट को मंजूरी नही मिल रही थी, लेकिन तिगांव के विधायक राजेश नागर और पृथला के विधायक नयनपाल रावत ने इन सड़कों को बनवाने के लिए सीएम से सिफारिश करके इस प्रस्ताव को मंजूरी दिलाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here