FMDA ने सोते हुए बनाई फरीदाबाद की हार्डवेयर-प्याली रोड़, यहां जानें कैसे

0
570
 FMDA ने सोते हुए बनाई फरीदाबाद की हार्डवेयर-प्याली रोड़, यहां जानें कैसे

Faridabad शहर के विकास कार्य बिना किसी दिक्कत या लापरवाही के हो ही नहीं सकते। क्योंकि अब नगर निगम के साथ साथ फ़रीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) भी काम करने में लापरवाही बरतने लगा है।

FMDA ने सोते हुए बनाई फरीदाबाद की हार्डवेयर-प्याली रोड़, यहां जानें कैसे

दरअसल हुआ यूं कि कुछ समय पहले FMDA ने हार्डवेयर-प्याली रोड़ का निर्माण किया था। जिसमें ठेकेदारों ने लापरवाही दिखाते हुए सड़क के बीच में से बिना बिजली के खंभे हटाए ही सीमेंटेड सड़क बना दी। अब इस खंभे वाली सड़क पर सफ़र करना टूटी हुई सड़क से भी ज्यादा खतरनाक है। यहां पर रात के अंधेरे में कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं, क्योंकि इस सड़क पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं हैं।

FMDA ने सोते हुए बनाई फरीदाबाद की हार्डवेयर-प्याली रोड़, यहां जानें कैसे

जानकारी के लिए बता दें हार्डवेयर-प्याली रोड़ शहर की सबसे व्यस्त रोड़ है, रोजाना लाखों आदमी यहां से गुजरते हैं। करीब पांच साल पहले इस रोड़ की हालत काफ़ी खराब हो गई थी। इसलिए निगम ने इसे बनाने का फ़ैसला लिया था। लेकिन ठेकेदार काम बीच में ही छोड़ कर चले गए। जिस वजह से अब यह सड़क FMDA ने बनाई है, पूरी लापरवाही के साथ।

इसी के साथ बता दें कि इन बिजली के खंभो को सड़क बनाने से पहले हटा कर दूसरे स्थान पर लगाने के लिए निशान लगा दिए गए थे। लेकिन ठेकेदार ने बिना हटाए ही रोड़ बना दी। अब आलम ये है कि ये खंभे सड़क पर झुक रहें हैं। जिस वजह से हर समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं।

इस बारे में जब FMDA की प्रवक्ता नेहा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि,”संबंधित अधिकारियों को सड़क की जानकारी दे दी गई हैं। ठेकेदार को जल्द खंभे हटाने के आदेश दिए जाएंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here