Faridabad का कूड़ा अब होगा इस काम के लिए इस्तेमाल, यहां जानें पूरी ख़बर

0
498
 Faridabad का कूड़ा अब होगा इस काम के लिए इस्तेमाल, यहां जानें पूरी ख़बर

शहर में बढ़ते हुए कूड़े के पहाड़ को कम करने के लिए नगर निगम ने एक क़दम उठाया है। अपने इस क़दम के तहत अब निगम मुजेडी और प्रतापगढ़ कूड़ा निस्तारण संयंत्र और बंधवाडी कूड़ा निस्तारण के लीगेसी वेस्ट से निकलने वाले RDF( जलने वाला कूड़ा ईंधन) को सीमेंट प्लांट, थर्मल प्लांट के उपयोग में लाएगा।

Faridabad का कूड़ा अब होगा इस काम के लिए इस्तेमाल, यहां जानें पूरी ख़बर

इससे दोनों जगहों पर ही कूड़े के पहाड़ नहीं बनेंगे और लोगों को गंदगी से निजात मिलेगा। बता दें कि इस काम को जल्द से पूरा करने के लिए नगर निगम ने टेंडर जारी कर दिए हैं। अब इच्छुक कंपनी इस RDF के लिए आवेदन कर सकती हैं। इसी के साथ बता दें कि 3 लाख क्यूबिक मीटर कचरे में से लगभग 40 प्रतिशत RDF निकलता है।

Faridabad का कूड़ा अब होगा इस काम के लिए इस्तेमाल, यहां जानें पूरी ख़बर

जानकारी के लिए बता दें कि रोजाना फरीदाबाद और गुरुग्राम का हजारों टन कूड़ा बंधवाडी कूड़ा निस्तारण संयंत्र में डाला जाता हैं जिस वजह से वहां पर कूड़े के पहाड बन गए हैं। ऐसे में इस कूड़े के पहाड़ को कम करने के लिए कुछ महीनों पहले NGT ने फ़रीदाबाद नगर निगम और गुरुग्राम नगर निगम को बंधवाड़ी के अलावा कोई अन्य जगह देखने को कहा था, जहां पर दोनों शहरो का कूड़ा डाला जा सके।

जिसके बाद दोनों निगम मुजेडी और प्रतापगढ़ मे कूड़ा निस्तारण संयंत्र बनवा रहें हैं। पहले ये संयंत्र 30 जून तक शुरू करने थे, लेकिन काम में देरी होने की वज़ह से इनको 31 जुलाई तक शुरू किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here