अधिकारियों की वज़ह से अंधेरे में तड़पे स्मार्ट सिटी के लोग, यहां पढ़े पूरी ख़बर

0
442
 अधिकारियों की वज़ह से अंधेरे में तड़पे स्मार्ट सिटी के लोग, यहां पढ़े पूरी ख़बर

कुछ साल पहले तक बारिश के मौसम में बिजली का कट होना एक आम बात थीं, लेकिन अब बिजली का कट होना आम बात नहीं है। क्योंकि अब जनता 1 मिनट बिजली कटने पर भी परेशान हो जाती है, क्योंकि आज के समय में अधिकतर काम बिजली पर ही निर्भर है। लेकिन इन दिनों फरीदाबाद शहर में बिजली कट होना आम बात हो गया है। दरअसल सेक्टर 7, 19,28, 29 और 85 में बारिश शुरू होते ही 8 घंटे तक बिजली कट रही।

अधिकारियों की वज़ह से अंधेरे में तड़पे स्मार्ट सिटी के लोग, यहां पढ़े पूरी ख़बर

इस बिजली कट से जनता बहुत ही ज्यादा परेशान है। एक तरफ जहां इन सेक्टरों में बिजली कट रही है, वहीं दूसरी ओर डबुआ कॉलोनी में रहने वाले दिनेश सोहगल के मुताबिक़ वह बिजली का मीटर लेने के लिए पिछले कुछ दिनों से बिजली विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकीन अधिकरी बहाने बना रहे हैं।

अधिकारियों की वज़ह से अंधेरे में तड़पे स्मार्ट सिटी के लोग, यहां पढ़े पूरी ख़बर

जनता की इस समस्या और बिजली निगम की लापरवाही को देखते हुए फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए के प्रधान एनके गर्ग ने बताया कि, “बिजली निगम ने सेक्टर के लोगों को अच्छी बिजली देने के नाम पर 46 पैसे की बढ़ोतरी की है, लेकिन बिजली के अब भी बुरे हाल हैं। सेक्टर में बिजली के ट्रांसफार्मर खुले हुए हैं, जगह जगह बिजली की तारे सड़क पर लटकी हुई है। बिजली निगम ढंग से अपना काम नहीं कर रहा है, उनकी इस लापरवाही का हर्जाना आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here